
Coronavirus increases gold price in entire world, including India
नई दिल्ली। विदेशों मे दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार छठे दिन मजबूत होता हुआ डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में सोने के दाम 50 रुपए की मजबूती के साथ 41,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 11 जनवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। वहीं, चांदी की कीमत 48,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। आपको बता दें कि सोने और चांदी की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सोमवार को भी सोने के दाम में 50 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी चमके
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 5.66 डॉलर चमककर 1,566.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह करीब दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,568.35 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने में भी सफल रहा था। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 1.70 डॉलर लुढ़ककर 1,558.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन में कोरोनावायरस फैलने की खबरों के बाद विदेशी शेयर बाजारों में गिरावट रही, जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने का रुख किया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 18.12 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
सोने में बढ़ी चमक, चांदी स्थिर
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए चमककर 41,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए टूटकर 30,800 रुपये रह गयी। चांदी हाजिर गत दिवस के 48,100 रुपये पर स्थिर रही। चांदी वायदा 161 रुपये की बढ़त में 46,956 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,470 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,300 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 48,100 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,956 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए
Updated on:
21 Jan 2020 03:30 pm
Published on:
21 Jan 2020 03:29 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
