scriptसाप्ताहिक समीक्षा: मौसम विभाग की मेहरबानी से सिर्फ तीन दिनों में निवेशकों ने की 1.40 लाख करोड़ की कमाई | Favor of Meteorological Dept investor gain of 1.40 lakh cr in 3 days | Patrika News
बाजार

साप्ताहिक समीक्षा: मौसम विभाग की मेहरबानी से सिर्फ तीन दिनों में निवेशकों ने की 1.40 लाख करोड़ की कमाई

विज्ञान विभाग के पूवार्नुमान से शेयर बाजार को मिला था दम
373.17 अंक की तेजी के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ था सेंसेक्स
109.35 अंकों की तेजी के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ था निफ्टी

Apr 20, 2019 / 05:04 pm

Saurabh Sharma

Sensex

Before RBI credit policy, stock market gains, Sensex near 40,950

नई दिल्ली। मौसम विभाग की ओर से मानसून के संबंध में सकारात्मक भविष्यवाणी किए जाने से शेयर बाजार को मजबूती मिली। जिसकी वजह से निवेशकों ने मात्र तीन दिनों में 1.40 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। सकारात्मक घरेलू और विदेशी रुझानों से इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक 39,487.45 के सबसे ऊंचे स्तर को छूने के बाद सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- आखिर रिफाइनरी क्यों बेचना चाहते हैं मुकेश अंबानी, जानते हैं अंदर की कहानी

पांच में से तीन दिन चला कारोबार
इस सप्ताह दो दिनों का अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में सिर्फ तीन ही दिन कारोबार हुआ। कारोबार के आखिरी सत्र में बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 373.17 अंक यानी 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 50 भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 109.35 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 11,752.80 पर बंद हुआ। हालांकि, बीएसई मिडकैप सूचकांक साप्ताहिक 43.88 अंकों यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 15,382.57 पर बंद हुआ। बीएसई स्माल कैप सूचकांक 0.98 अंक यानी 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 15,021.20 पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की बढ़ोतरी के बाद सोने के दाम में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

कुछ इस तरह रहा कारोबारी सप्ताह
– सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहा और सेंसेक्स पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 380.73 अंकों यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 38,905.84 पर बंद हुआ, निफ्टी भी 46.90 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 11,690.35 पर रहा।

– विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से अगले दिन मंगलवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा जिसे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के मजूबती के रुझानों का सपोर्ट मिला। इसके बाद मानसून के पूवार्नुमान सकरात्मक मिलने से बाजार को मजबूती मिली। सप्ताह के दूसरे सत्र में सेंसेक्स 369.80 अंकों यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 39,275.64 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। निफ्टी भी 96.80 अंकों यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 11,787.15 की ऊंचाई पर बंद हुआ।

– अगले दिन बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश होने की वजह से घरेलू शेयर बाजार बंद रहा। कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में गुरुवार को हालांकि बिकवाली का दबाव रहा और सेंसेक्स 39,487.45 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद पिछले सत्र के मुकाबले 135.36 अंकों यानी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 39,140.28 पर बंद हुआ। निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 34.35 अंक यानी 0.29 फीसदी फिसलकर 11,752.80 पर बंद हुआ। यह कारोबारी सप्ताह का आखिरी सत्र था क्योंकि गुड फ्राइडे के अवकाश पर शुक्रवार को शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।

यह भी पढ़ेंः- जेट के विमान ले सकती है एअर इंडिया, SBI चेयरमैन से की मुलाकात

निवेशकों को 1.40 लाख करोड़ रुपए का फायदा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूवार्नुमान के अनुसार,भारतीय शेयर बाजार इस साल मानसून सामान्य के करीब रहेगा। इस रिपोर्ट से बाजार में निवेशकों के बीच सकारात्मक रुझान देखने को मिला। जिसका निवेशकों को काफी लाभ मिला। बीएसई के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो निवेशकों को 138774.51 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। वास्तव में 12 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप 1,52,14,642.20 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। जिसके बाद 18 अप्रैल को बीएसई मार्केट कैप 1,53,53,416.71 रुपए पर बंद हुआ। दोनों दिनों का अंतर 138774.51 करोड़ रुपए हुआ, जो निवेशकों का फायदा है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Market News / साप्ताहिक समीक्षा: मौसम विभाग की मेहरबानी से सिर्फ तीन दिनों में निवेशकों ने की 1.40 लाख करोड़ की कमाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो