script

एक दिन की बढ़ोतरी के बाद सोने के दाम में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

Published: Apr 20, 2019 03:44:03 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 20 रुपए टूटकर 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया
चांदी 100 रुपए चमककर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची

Gold and silver price

एक दिन की बढ़ोतरी के बाद सोने के दाम में मामूली गिरावट, चांदी 100 रुपए चमकी

नर्इ दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से सुस्त मांग के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 20 रुपए टूटकर 32,670 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं, औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी की कीमत 100 रुपए चमककर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। आपको दें कि शुक्रवार को सोने के दाम में 300 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा का इजाफा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- आखिर रिफाइनरी क्यों बेचना चाहते हैं मुकेश अंबानी, जानते हैं अंदर की कहानी

स्थानीय बाजार में सोना
गुड फ्राइडे के कारण शुक्रवार को विदेशों में बाजार बंद रहे। कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्राहकी सुस्त रही। इससे सोना स्टैंडर्ड 20 रुपये फिसलकर 32,670 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर 30 रुपये गिरकर 32,500 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए पर टिकी रही।

यह भी पढ़ेंः- चुनाव में इस्तेमाल हो रहा है 20 हजार करोड़ का काला धन, ये है पूरी सच्चाई

स्थानीय बाजार में चांदी के दाम
स्थानीय बाजार में सफेद धातु की औद्योगिक मांग में आज सुधार हुआ। चांदी हाजिर 100 रुपए चमककर 38,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गर्इ। यह 10 अप्रैल के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 37,230 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- जेट एयरवेज के जमीन पर आने से सबसे ज्यादा खतरा है इन कंपनियों को, जानें क्यों

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,670
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 32,500
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,600
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 37,230
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,400

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो