
Gold and Silver Price: Buy gold this month, may expensive upto Rs 2500
नई दिल्ली। अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए मार्च का महीना ही बेहतर साबित हो सकता है। वर्ना अगले महीने आपको इसमें महंगाई देखने को मिल सकती है। जानकारों की मानें भारत में शादियों का मौसम शुरू होने से सोना-चांदी की डिमांड में इजाफा होने के आसार हैं। जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमत ( Gold and Silver Price ) में तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव ना करने के कारण भी सोने की कीमत में तेजी जारी रहने के आसार हो गए हैं। मौजूदा समय मूें सोना अपने ऑल टाइम हाइ से 11500 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता दिखाई दे रहा है। वहीं चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 13000 रुपए सस्ती दरों पर कारोबार कर रही है।
पहले आज सोने का हाल
- मौजूदा समय दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर सोना 149 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
- जिसकी वजह से सोने की कीमत 44,962 रुपए प्रति दस ग्राम देखने को मिल रही है।
- आज सुबह सोना 44,890रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।
- जो आज दिन के कारोबारी स्तर के दौरान 45,037 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ उच्च स्तर पर गया था।
- जबकि मंगलवार को सोना 44,813 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
- आज सोना अपने ऑलटाइम हाइ से 11,500 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है। द्य
- अगस्त 2020 के पहले सप्ताह में सोना 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था।
सिल्वर में भी आई है गिरावट
- मौजूदा समय में भारतीय वायदा बाजार में चांदी 236 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 67,155 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।
- आज चांदी मंगलवार के मुकाबले तेजी के साथ 66,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी।
- कारोबारी स्तर के दौरान आज चांदी 67,179 रुपए के साथ दिन के उच्च स्तर पर गया।
- वहीं कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 66,879 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ निम्न स्तर पर चली गई।
- चांदी मौजूदा समय में अपने ऑल टाइम हाइ से करीब 13 हजार रुपए तक सस्ती दरों पर आ चुकी है।
- अगस्त 2020 के पहले महीने में चांदी 79,980 रुपए के ऑल टाइम हाइक पर चली गई थी।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों में बीते कुछ समय में गिरावट देखने को मिली है। बात आज की करें तो कॉमेक्स पर सोना सपाट स्तर पर 1733.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट के दाम करीब 4 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1735.21 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत कॉमेक्स पर 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 26.06 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25.98 डॉलर प्रति ओंस पर है।
क्या कहते हैं जानकार
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडटीज एंड करेंसी रिसर्च ) अनुज गुप्ता का कहना है कि 'फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों के स्थिर रहने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कम दाम और शादियों के कारण सोने की डिमांड में इजाफा हो रहा है। ऐसे में अप्रैल के महीने तक 2500 रुपए तक कीमत में इजाफा देखने को मिल सकता है।'
वहीं केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि 'कोविड का एक बार फिर कहर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से दुनिया कई प्रमुख शहरों के साथ देश में कुछ हिस्सों में लॉकडाउन की शुरूआत हो चुकी है। जिसकी वजह से इंवेस्टर्स सेफ हैवन इंवेस्टमेंट की ओर से जा सकते हैं। जिसका असर सोने और चांदी की कीमत में देखने को मिल सकता है।'
Updated on:
17 Mar 2021 02:01 pm
Published on:
17 Mar 2021 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
