
Global pressure in local bullion market, gold silver prices cheaper
नई दिल्ली। 24 घंटे में सोने की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सोना करीब 1 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है। जबकि चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन मौजूदा समय में गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमत में इस सप्ताह उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वास्तव में चीन के आए आंकड़ों और डॉलर के मजबूती और कमजोरी का असर सोने की कीमत में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर अमरीकी प्रेजीडेंशियल इलेक्शन भी सोने की कीमत में असर डाल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने और चांदी की कीमत में किस स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सोने की कीमत में इजाफा
पहले बात सोने की करें तो सोमवार के निचले स्तर से मंगलवार के उच्चतम स्तर तक सोने की कीमत में करीब एक हजार रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। सोमवार को वायदा बाजार में सोना 49,252 रुपए प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया था, जबकि आज सोना 50,265 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंचा। आज सोने के दाम की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। मौजूदा समय 12 बजकर 25 मिनट पर सोना 56 रुपए की तेजी के साथ 50,194 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार रहा है।
चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। वैसे सोमवार को चांदी दोपहर के बाद तेजी के साथ कारोबार करती हुई थी दिखाई दी थी और 57 हजार के स्तर से 60 हजार रुपए के स्तर पर पहुंच गई थी। आज सुबह भी चांदी करीब 300 रुपए की तेजी के साथ 60,610 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार पर शुरुआत हुई थी, लेकिन बाद में चांदी गिरावट की ओर बढ़ गई। मौजूदा समय 12 बजकर 30 मिनट पर चांदी 26 रुपए की गिरावट के साथ 60370 रुपए पर कारोबार कर रही है।
Updated on:
29 Sept 2020 12:51 pm
Published on:
29 Sept 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
