scriptदो महीने के बाद 40 हजारी हुआ सोना, चांदी 48 हजार रुपए के पार | Gold Price 40000 After 2 months, silver crosses 48000 rupees | Patrika News
कारोबार

दो महीने के बाद 40 हजारी हुआ सोना, चांदी 48 हजार रुपए के पार

सोने के दाम में 435 रुपए प्रति दस ग्राम की बढ़ोतरी
चांदी में 410 रुपए प्रति किलोग्राम का रुपए का इजाफा

Nov 01, 2019 / 05:28 pm

Saurabh Sharma

18993-gold-price.jpg

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में तेजी और डॉलर के मजबूत होने से घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग खत्म होने के बावजूद शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं ने लंबी छलांग लगाई। सोना 435 रुपए की तेजी से दो माह के बाद 40 हजार से ऊपर निकल गया जबकि चांदी 410 रुपए चमक कर 48 हजार रुपए के पार हो गयी। सोना स्टैंडर्ड 435 चढ़कर 40,145 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी में भी काफी तेजी देखी गयी और वह 410 रुपए की तेजी लेकर 48,100 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। पांच सितंबर के बाद यह पहली बार है जब सोना 40 हजार के पार पहुंचा है। पांच सितंबर को सोना 40,470 रुपए तक पहुंचा था।

यह भी पढ़ेंः- मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दबाव के साथ बंद

विदेशों में सोना और चांदी
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 0.50 डॉलर चढ़कर 1,512.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हालांकि दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 0.40 डॉलर प्रति औंस घटकर 1,511.00 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में मामूली तेजी रही। चांदी हाजिर 0.005 डॉलर चढ़कर 18.75 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- सात महीने के बाद अक्टूबर में मारुति की बिक्री में इजाफा, इतने बिके वाहन

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी में तेजी
स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 435 रुपए चढ़कर 40,145 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,975 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी में भी 100 रुपए की तेजी देखी गई और वह 30,300 ग्राम के भाव पर रही। चांदी हाजिर में भी काफी तेजी देखी गयी। यह पिछले दिवस की तुलना में 410 रुपए चढ़कर 48,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा में भी बढ़त दर्ज की गई और यह 312 रुपए की तेजी के साथ 46,576 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- मोदी सरकार की योजना, करीब 12 करोड़ किसानों की बदल जाएगी जिंदगी

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 40,145 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,975 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 48,100 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 46,576 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए

Home / Business / दो महीने के बाद 40 हजारी हुआ सोना, चांदी 48 हजार रुपए के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो