27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Futures Price : New Delhi से New York और Europe से London तक जानें कितना सस्ता हुआ Gold And Silver

Indian Futures Market में Gold And Silver Price में देखने को मिल रही है गिरावट विदेशी बाजारों मे भी Gold Price में देखने को मिली गिरावट और हो सकता है सस्ता

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 05, 2020

gold_and_silver_price_today.jpg

Gold Rate Today 5th June 2020, Gold and Silver Price in India

नई दिल्ली। दुनिया में अनलॉक का प्रोसीजर शुरू हो चुका है। जिसकी वजह से आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। वहीं दुनियाभर के शेयर बाजारों ( Share Markets ) में भी तेजी देख्खने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान इक्विटी बाजारों ( Equity Markets ) की ओर बढ़ा है। ऐसा होने से सोना और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price Today ) में गिरावट देखने को मिली है। भारतीय वायदा बाजार ( Indian Futures Market ) में सोना और चांदी के दाम ( Gold And Silver Prices ) 350 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में भी सोना गिरा है। न्यूयॉर्क ( New York ) और लंदन ( London ) के बाजारों में सोने की कीमत ( Gold Price Today ) में भारी गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि देश से लेकर विदेशों तक में सोने और चांदी के दाम क्या हो गए हैं।

Jio Platforms को छठे हफ्ते में मिला छठा Investor, UAE की Mubadala करेगी 9,093 करोड़ का Investment

भारतीय वायदा बाजार में सोना हुआ सस्ता
आज सुबह से सोने की कीमत में गिरावट देख्खने को मिल रही है। भारतीय वायदा बाजार में दोपहर 12 बजे सोने के दाम 387 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 46309 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोने के दाम 46401 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुले थे, वहीं कल रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोना 46696 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ थाा।

जबकि चांदी की बात करें तो दोपहर 12 बजे 381 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 48430 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सुबह चांदी 48474 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। आपको बता दें कि गुरुवार रात चांदी के दाम बाजार में 11 बजकर 30 मिनट पर 48811 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजारों में भी सोना टूटा
वहीं बात विदेशी बाजारों की करें तो वहां भी सोने के दाम में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। न्यूयॉर्क में सोना 16 डॉलर प्रति ओंस टूटा जिसके बाद दाम 1711 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। जबकि लंदन में सोने के दाम करीब 19 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 1351 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजारों में सोना करीब 9 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1503 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी के इन सभी बाजारों सपाट देखने को मिल रहे हैं। कॉमेक्स पर करीब 18 डॉलर, यूरोप में करीब 16 यूरो और लंदन में करीब 14 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रही हैं।