scriptआउटसोर्सिंग इंडस्ट्री में वृद्धि, नियुक्तियों में 30% इजाफा | Growth in the outsourcing industry | Patrika News

आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री में वृद्धि, नियुक्तियों में 30% इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: May 31, 2021 01:40:26 pm

कोरोना महामारी के बावजूद हालात में सुधार ।

आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री में वृद्धि, नियुक्तियों में 30% इजाफा

आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री में वृद्धि, नियुक्तियों में 30% इजाफा

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के बावजूद आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री को नुकसान नहीं, बल्कि फायदा हुआ है। देश की आउटसोर्सिंग राजधानी बेंगलूरु भी महामारी से प्रभावित हुई है, लेकिन इंडस्ट्री पर इसका बुरा असर नहीं पड़ा।

भारत की जीडीपी में आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री का योगदान करीब आठ फीसदी है। ऐसे में यह अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी खबर है। हालिया बड़े सौदों के चलते नियुक्तियों में 30 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। इंडस्ट्री के लीडर्स के अनुसार, इसमें 2019 के मुकाबले 2020 में करीब 10 फीसदी की वृद्धि रही। हालांकि अप्रेल में इंडस्ट्री में थोड़ी दिक्कतें आईं, लेकिन इससे कंपनियों के कारोबार पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा।

तेजी की वजह-
ऑर्डर बढऩे की वजह से मजबूत हायरिंग सेंटिमेंट रहा है, जिससे तेजी आई। साथ ही इंडस्ट्री में अनिश्चितता के इस काल में हाइब्रिड वर्क एनवायर्नमेंट से काम में परेशानी नहीं है। दुनियाभर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में निवेश बढऩे का असर भी इंडस्ट्री पर पड़ा। लागत कम करने से आउटसोर्सिंग में उछाल आ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो