scriptInfosys ने किया Investors को मालामाल, कंपनी को झटके में 50 हजार करोड़ रुपए का फायदा | Infosys rewarded investors, company gains 50 thousand crore rupees | Patrika News
कारोबार

Infosys ने किया Investors को मालामाल, कंपनी को झटके में 50 हजार करोड़ रुपए का फायदा

Infosys के Q1 Results आने के बाद कंपनी के शेयरों में देखने को मिला 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल
पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही में कंपनी के Revenue में 11 फीसदी से ज्यादा का इजाफा

नई दिल्लीJul 16, 2020 / 06:07 pm

Saurabh Sharma

Infosys Q1 Results

Infosys rewarded investors, company gains 50 thousand crore rupees

नई दिल्ली। बीते दो दिनों से देश की बड़ी आईटी कंपनियों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। बुधवार को विप्रो ने शेयर बाजार ( Share Market ) में धमाल मचाया था, लेकिन रिलायंस एजीएम ( RIL AGM 2020 ) के शोर में विप्रो ( Wipro ) की तेजी दबकर रह गई, लेकिन आज यानी गुरुवार को इंफोसिस ( Infosys ) के जश्न में किसी तरह का खलल नहीं पड़ा। जैसे ही कंपनी के तिमाही नतीजे ( Infosys Q1 Results 2020 ) सामने आए, बाजार में रौनक बढ़ गई। कंपनी के शेयर होल्डर्स ( Infosys Share Holders ) को जमकर मुनाफा कमाने का मौका मिला। वहीं कंपनी को भी झटके में 50 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ। आपको बता दें कि आज बाजार 400 से ज्यादा अंकों के साथ बंद हुआ है। वहीं कंपनी का शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol और Diesel के बाद Sugar पर बढ़ेगी महंगाई, जानिए कितना हो सकता है इजाफा

इंफोसिस के शेयरों में जबरदस्त तेजी
तिमाही नतीजे आने के बाद इंफोसिस के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और बाजार शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंचकर 952 रुपए प्रति शेयर पर आ गया। जबकि आज कंपनी का शेयर 900 रुपए पर खुला था और कल कंपनी का शेयर 831 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था। यानी के कल के बंद से उच्चतम स्तर तक पहुंचने तक कंपनी के शेयरों में 121 रुपए की तेजी देखने को मिली। जिसका फायदा निवेशकों को भी हुआ। जानकारों की मानें तो विप्रो के परिणाम उम्मीद से बेहतर आने के बाद इंफोसिस से भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही थी।

यह भी पढ़ेंः- भारत में 7 साल की ऊंचाई पर पहुंची Silver, फिर भी Gold And Silver सस्ता, जानिए कैसे

कंपनी को करीब 50 हजार करोड़ का फायदा
वहीं दूसरी ओर कंपनी के शेयरों में इजाफा होने के बाद से इंफोसिस को भी बड़ा फायदा हुआ है। अगर बात कल की करें तो इंफोसिस का मार्केट कैप करीब 354110.38 करोड़ रुपए था। जब कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई यानी 952 रुपए प्रति शेयर पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपए को पार कर गया था। यानी कंपनी का कुल मार्केट कैप 405471.52 करोड़ के आसपास था। दोनों समय के मार्केटकैप के अंतर को देखें तो 51361 करोड़ रुपए है। वैसे बाजार बंद होने तक कंपनी का मार्केट कैप 3,87,966.40 करोड़ रुपए रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Mukesh Ambani की इन बातों से तो नहीं गिरा Reliance का Share? जानिए क्या है पूरा मामला

कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर
– जून तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 4,233 करोड़ रुपए रहा जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 11.4 फीसदी ज्यादा है।
– जून 2019 में कंपनी का मुनाफा 3798 करोड़ रुपए था।
तिमाही आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की एबिट 8.9 फीसदी बढ़कर 5,365 करोड़ रुपए रही है जो पिछली तिमाही में 4,927 करोड़ रुपए रही थी।
– तिमाही आधार पर पहली तिमाही में कंपनी का एबिट मार्जिंन 21.2 फीसदी से बढ़कर 22.7 फीसदी हुआ है।
– कंपनी ने पहली तिमाही में 1.74 अरब डॉलर की बड़ी डील की है।
– जून तिमाही में कंपनी की स्वेच्छा से नौकरी छोडऩे वालों का रेट गिरकर 11.7 फीसदी के स्तर पर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Steve Ballmer से बढ़ा Mukesh Ambani का फासला, अरबपतियों की सूची में 10वें नंबर पर आए

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
लगातार दूसरे दिन आईटी सेक्टर ने शेयर बाजार में सहारा दिया। आज बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक 419.87 अंकों की बढ़त के साथ 36471.68 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 121.75 अंकों की बढ़त के साथ 10739.95 अंकों पर बंद हुआ। आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 683 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं टेक सेक्टर में 252 अंकों की बढ़त देखी गई। बैंकिंग सेक्टर 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। इंफोसिस के साथ बीपीसीएल और फार्मा कंपनी सिपला के शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली।

Home / Business / Infosys ने किया Investors को मालामाल, कंपनी को झटके में 50 हजार करोड़ रुपए का फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो