12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो ग्राहकों को झटका, इन रिचार्ज प्लान में किया गया बदलाव

नए प्लान्स के तहत जियो यूजर्स को मिलने वाली डाटा स्पीड में भी बदलाव किया गया है।

3 min read
Google source verification
Jio

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने लगभग अपने सभी रिचार्ज प्लान्स में बदलाव करके सभी यूजर्स को झटका दिया है। रिचार्ज प्लान्स में बदलाव के साथ ही जियो ने कुछ रिचार्ज बंद भी कर दिए हैं। नए प्लान्स के तहत जियो यूजर्स को मिलने वाली डाटा स्पीड में भी बदलाव किया गया है। अब हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद जियो ने अपने स्पीड को आधा कर दिया है। इसका मतलब अब एक तरफ तो प्रतिदिन यूज करने वाले डेटा लिमिट तो कम हटा दिया गया है लेकिन दूसरी तरफ डेटा स्पीड को कम कर दिया है। इसके साथ ही कई छोटे बड़े रिचार्ज में भी बदलाव किया गया है। अंतिम बाद जुलाई में रिलायंस ने अपने टैरिफ प्लान्स में कोई बदलाव किया था।

इन प्लान्स में हुए है बदलाव

रिलायंस जियो के प्रीपेड ग्राहकों के लिए अब सबसे छोटा प्लान 52 रुपए का और सबसे बड़ा प्लान 4,999 रुपए का होग गया है। जबकि पोस्टपेड ग्राहकों के लिए डेटा प्लान 309 रुपए से शुरू होकर 999 रुपए तक का है। जियो के डेटा प्लान में अपडेट होने में सबसे बड़ा बदलाव 309 रुपए के टैरिफ को खत्म करके किया गया है। इस प्लान के तहत ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डेटा के साथ ही 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और टेक्स मैसेज की सुविधा दिया गया था। जियो ग्राहकों द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला 399 रुपए के प्लान में भी बदलाव किया गया है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों से घटाकर 70 दिनों तक कर दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने 459 रुपए का एक नया प्लान शुरू किया है। इस प्लान में जियो ग्राहकों को 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगा।


कई प्लान्स की वैलिडिटी को किया गया है कम

जियो ने कई अन्य प्लान्स के वैलिडिटी मे कटौती किया है। 509 रुपए के प्लान पर पहले मिलने वाले 60 दिनों की वैलिडिटी को घटाकर अब 49 दिन का कर दिया गया है। इसके तहत यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और एसएमएस का फायदा मिलेगा। वहीं अब 999 रुपए के रिचार्ज पर जियो ग्राहको कों 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 60 जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री एसएमएस का फायदा मिलेगा। रिलायंस ने अपने 1,999 रुपए के प्लान की वेलिडिटी को 120 दिनों से बढ़ाकर 180 दिन का कर दिया है वहीं 4,999 रुपए के अपने सबसे अधिकतम रिचार्ज पर 390 दिनों की वेलिडिटी को घटाकर 360 दिनों का कर दिया है।


जियो ने अपने ग्राहकों के लिए दूसरे रिचार्ज प्लान में 52 रुपए, 98 रुपए, 149 रुपए, 309 रुपए, 409 रुपए, 509 रुपए, 799 रुपए का भी विकल्प रखा है। इन सभी रिचार्ज पर में पहले से कुछ बदलाव किया गया है। अभी हाल ही में अपने दिवाली धन धना धन ऑफर के तहत 399 रुपए के रिचार्ज पर 50 रुपए के 8 वाउचर के तौर पर फुल कैशबैक देने की घोषणा किया था।