
reliance in top in industries claimed by spokesman
नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण ( मार्केट कैप ) पिछले सप्ताह कुल 1,42,643.2 करोड़ रुपए बढ़ा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance ) और एचडीएफसी ( HDFC ) बैंक के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,352.89 अंक यानी 3.68 फीसदी बढ़कर शुक्रवार को 38,024.32 अंक पर बंद हुआ था। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज , टीसीएस ( TCS ), एचडीएफसी बैंक , इंफोसिस ( Infosys ), भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ), आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI ) और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ) और आईटीसी ( ITC ) का बाजार पूंजीकरण घटा है।
इन कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण
- रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 35,500.21 करोड़ रुपए बढ़कर 8,38,355.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 33,724.93 करोड़ रुपए बढ़कर 6,12,846.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 16,676.22 करोड़ रुपए बढ़कर 2,52,871.75 करोड़ रुपए हो गया।
- आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 16,487.42 करोड़ रुपए चढ़कर 2,54,995.66 करोड़ रुपए हो गया।
- एचडीएफसी का 16,084.35 करोड़ बढ़कर 3,40,171.21 करोड़ रुपए हुआ।
- एसबीआई का 14,680.99 करोड़ रुपए चढ़कर 2,65,685.69 करोड़ रुपए हुआ।
- टाटा कंसल्टेंसी का बाजार पूंजीकरण 6,716.77 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 7,65,561.53 करोड़ रुपए हो गया।
- इंफोसिस का एम-कैप 2,772.32 करोड़ रुपए बढ़कर 3,14,060.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
इन कंपनियों का घटा बाजार पूंजीकरण
- दूसरी ओर आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,347.76 करोड़ रुपए गिरकर 3,56,481.45 करोड़ रुपए हुआ।
- हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 508.7 करोड़ रुपए घटकर 3,67,702 करोड़ रुपए रह गया।
यह खबर न्यूज एजेंसी फीड से प्रकाशित की गर्इ है। पत्रिका बिजनेस ने इसमें हेडलाइन के अतिरिक्त कोर्इ बदलाव नहीं किया है।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Published on:
17 Mar 2019 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
