10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारुति की इन गाडि़यों के एक लाख से ज्‍यादा ऑर्डर हैं पेंडिंग

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और विटारा ब्रेजा कारों की भारी डिमांड होने के कारण पेंडिंग ऑर्डर का आंकड़ा 1,10,000 यूनिट्स तक पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

May 09, 2018

Maruti

नई दिल्‍ली। जहां एक ओर मारुति को बलेनो और स्विफ्ट की करीब 52 हजार गाडि़यों को तकनीकि खराबी के कारण वापस बुलाना पड़ास है। वहीं दूसरी ओर कंपनी की इन दो गाडि़यों के अलावा कई गाडियों के ऑर्डर पेंडिंग पड़े हए हैं। ताज्‍जुब की बात तो ये है पेंडि़ंग ऑर्डर की संख्‍या एक लाख से ऊपर पहुंच गई हैं। अब आप लगा सकते हैं कि मारुति की गाडि़यों की कितनी डिमांड हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि किन गाडि़यों के ऑर्डर पेंडिंग पड़े हुए हैं?

इन गाडि़यों के ऑर्डर हैं पेंडिंग
देश में मारुति गाडि़यों की डिमांड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महीनों तक गाडि़यों की डिलीवरी नहीं हो पाती है। वावजूद इसके कार खरीदने वाले लोग उन गाडि़यों का इंतजार करते हैं। स्विफ्ट हो या फिर बलीनो तमाम गाडि़यों की प्री बुकिंग महीनों पहले हो जाती है। इसके बाद भी लोगों को इन गाडि़यों को लेने के लिए इंतजार करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार मारुति सुजुकी की स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर और विटारा ब्रेजा कारों की भारी डिमांड होने के कारण पेंडिंग ऑर्डर का आंकड़ा 1,10,000 यूनिट्स तक पहुंच गया है।

कुछ ऐसा है मारुति का देश में मार्केट
अगर मारुति सुजुकी की सेल की बात करें तो अप्रैल में 14.40 फीसदी बढ़कर 1,72,986 वाहनों पर पहुंच गई। पिछले साल अप्रैल में मारुति ने 1,51,215 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों पर बात करें तो रिव्‍यू मंथ में उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,44,492 वाहनों से 14.2 फीसदी बढ़कर 1,64,978 वाहनों पर पहुंच गई। कंपनी की तरफ से कहा गया कि स्विफ्ट, एस्टिलो, डिजायर और बलेनो जैसे वाहनों की कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री इस दौरान 31.8 फीसदी उछलकर 83,834 इकाइयों पर पहुंच गई। वहीं मिडिल साइज की सेडान कार सियाज सेल 27.2 फीसदी गिरकर 5,116 इकाइयों पर आ गई। इस दौरान जिप्सी, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा, एस-क्रॉस और काम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री मामूली बढ़कर 20,804 इकाइयों पर पहुंच गई।