29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निफ्टी ने पार किया 11500 का जादुर्इ आंकड़ा, सेंसेक्स 38279 पर हुआ बंद

आज निफ्टी जादुर्इ आंकड़ें को क्राॅस कर लिया। निफ्टी 11551.75 के अंकों के साथ बंद हो गया आैर सेंसेक्स 38134.49 अंकों पर पहुंचकर बंद हो गया।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Aug 20, 2018

Sensex

निफ्टी ने पार किया 11500 का जादुर्इ आंकड़ा, सेंसेक्स 38279 पर हुआ बंद

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निफ्टी नए रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा। निफ्टी ने 11500 अंकों के नए स्तर को छुआ। वहीं दूसरी आेर से सेंसेक्स ने भी लंबी छलांग लगाते हुए 38270 के अंकों को पार कर गया। एक्सपर्ट निफ्टी को लेकर पहले ही आश्वस्त दिखार्इ दे रहे थे। आज सुबह जब बाजार खुला था तो सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुले थे। उम्मद लगार्इ जा रही थी कि निफ्टी जल्द ही जादुर्इ आंकड़ें को पार कर जाएगा। थोड़ी ही देर के बाद निफ्टी 11500 के स्तर को पार कर गया।

पहले बात सेंसेक्स की
पहले बात सेंसेक्स की करें तो उम्मीद के मुताबिक अच्छी शुरूआत मिलने के बाद सेंसेक्स ने अपनी बढ़त को पूरे दिन बनाए रखा। आंकड़ों की बात करें तो सेंसेक्स को 330.87 अंकों की बढ़त दिखार्इ दी। 0.87 फीसदी की बढ़त के बाद सेंसेक्स 38278.75 पर बंद हो गया। इससे पहले शुरूआती दौर में सेंसेक्स को 186.61 अंकों की बढ़त मिली थी। सेंसेक्स 0.49फीसदी के साथ 38134.49 अंकों पर पहुंच गया था।

नए स्तर पर पहुंचा निफ्टी
वहीं सबसे ज्यादा निफ्टी ने चौंकाया। निफ्टी ने आज एक नए स्तर पर पहुंच गया। जैसे कि उम्मीद लगार्इ जा रही थी कि निफ्टी 11500 अंकों पर पहुंच जाएगा। हुआ भी कुछ एेसा ही। आज निफ्टी ने 81 अंकों की बढ़त के साथ 11551.75 के अंकों को छूकर बंद हो गया। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में निफ्टी आैर भी नए आयाम खड़े कर सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार बड़ी कंपनियों के शेयर्स बढ़ने की वजह से निफ्टी में उछाल देखने को मिला है।

बढ़त के साथ खुला था शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख दिखार्इ दिया था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 186.61 अंकों की मजबूती के साथ 38134.49 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 47.95 अंकों की बढ़त के साथ 11518.70 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.19 अंकों की मजबूती के साथ 38,075.07 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.35 अंकों की बढ़त के साथ 11,502.10 पर खुला।

Story Loader