31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

53 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 11.30 रुपए कटौती, डीजल में 8 रुपए तक कम हो गए दाम

पिछले 53 दिनों में देश में पेट्रोल के दाम अधिकतम 11 रुपए से ज्यादा कम हो चुके हैं। वहीं डीजल की कीमतों में करीब 8 रुपए तक की कटौती हो चुकी है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Nov 26, 2018

petrol diesel price

53 दिनों में पेट्रोल की कीमत में 11.30 रुपए कटौती, डीजल में 8 रुपए तक कम हो गए दाम

नर्इ दिल्ली। पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में लगतार कटौती जा रही है। 4 अक्टूबर को देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम अपने पीक पर थे। उसके बाद से देश में पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कटौती का सिलसिला शुरू हुआ है। जबकि क्रूड आॅयल की कीमतों में गिरावट भी 3 अक्टूबर से देखने को मिली। तब से लेकर अब देश में पेट्रोल के दाम अधिकतम 11 रुपए से ज्यादा कम हो चुके हैं। वहीं डीजल की कीमतों में करीब 8 रुपए तक की कटौती हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं कि देश के महानगरों में 4 अक्टूबर के बाद से पेट्रोल आैर डीजल की कीमतों में कितनी कटौती हो चुकी है।

11 रुपए से ज्यादा कम हुए पेट्रोल के दाम
देश में 4 अक्टूबर के बाद से पेट्रोल के दाम कम होने का सिलसिला केंद्र के टैक्स कम करने से शुरू हुआ था। उसके बाद दाम बढ़े लेकिन दबाव बढ़ा तो 18 अक्टूबर से दाम करने का सिलसिला शुरू हो गया। जो अब तक बादस्तूर जारी है। बीच में कुछ दिन एेसे रहे जब पेट्रोल आैर डीजल के दाम में कोर्इ बदलाव नहीं हुआ। लेकिन बढ़ोतरी बिल्कुल भी दर्ज नहीं की गर्इ। आर्इआेसीएल के आंकड़ों के हिसाब लगाया जाए तो 4 अक्टूबर से नर्इ दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 9.51 रुपए प्रति लीटर दाम कम हो चुके हैं। वहीं कोलकाता में इसी अवधि में 9.33 रुपए प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जबकि मुंबर्इ में 11.31 आैर चेन्नर्इ में 10.01 रुपए प्रति लीटर तक दाम कम हुए हैं।

डीजल की कीमत में 8 रुपए तक दाम कम
वहीं बात डीजल की करें तो देश में डीजल के दाम में भी भारी कटौती हो चुकी है। जिससे देश में महंगार्इ दर को कम करने में भी मदद मिल रही है। अगर आर्इआेसीएल के अांकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो चार अक्टूबर से अब तक नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में डीजल के दाम में 6.16 रुपए प्रति लीटर दाम कम हो चुके हैं। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम में सबसे ज्यादा 7.54 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। वहीं चेन्नर्इ में 6.59 रुपए प्रति लीटर दाम कम हुए हैं।

इतनी कम हो गर्इ कच्चे तेल की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तीन अक्टूबर के बाद ब्रेंट क्रूड के दाम में 30 फीसदी से ज्यादा जबकि अमरीकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई के भाव में करीब 33 फीसदी की कमी आई है। हालांकि, बीते सप्ताह आई भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल के दाम में रिकवरी देखी जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी वायदा सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 59.26 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था।

आेपेक की होने जा रही है मीटिंग
वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 50.66 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था। हालांकि, बाजार के जानकार बताते हैं कि कच्चे तेल के दाम फिलहाल उठाव की संभावना कम दिख रही है, जबकि इस बात की प्रबल संभावना है कि छह दिसंबर को वियना में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिग कंट्रीज यानी ओपेक की बैठक में सउदी अरब तेल की आपूर्ति घटाने पर जोर डालेगा है। जानकार बताते हैं कि ओपेक के सभी सदस्यों के बीच तेल का उत्पादन घटाने पर सहमति होने की संभावना कम है। वहीं, अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने से कीमतों पर दबाव बना रह सकता है।

Story Loader