
RIL shares rise after green signal from CCI, know full story
नई दिल्ली। फ्यूचर ग्रुप के सौदे के मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी सीसीआई की हरी झंडी के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर फ्यूचर रिटेल के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा फ्यूचर ग्रुप के खुदरा कारोबार के प्रस्तावित सौदे को सीसीआई ने मंजूरी प्रदान की है।
रिलायंस के शेयरों में तेजी
बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस के शेयर का भाव दोपहर 2 बजकर10 बजे बीते सत्र से 58.75 रुपए यानी 3.09 फीसदी की तेजी के साथ 1,957.30 रुपए प्रति शेयर पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले रिलायंस के शेयर का भाव कारोबार के दौरान 1,970 रुपए प्रति शेयर तक उछला। जबकि आज कंपनी का शेयर तेजी के साथ 1929 रुपए पर खुला था। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1899.20 रुपए पर बंद हुआ था।
फ्यूचर रिटेल के शेयरों में इजाफा
रिलायंस के साथ-साथ फ्यूचर रिटेल के शेयर में भी उछाल देखने को मिल रहा है। फ्यूचर रिटेल के शेयर का भाव बीएसई पर बीते सत्र से 7.15 रुपए यानी 9.95 फीसदी की तेजी के साथ 79 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते सत्र पर में कंपनी का शेयर 71.85 रुपए पर बंद हुआ था।
क्यों देखने को मिल रही है तेजी
अमेजन के साथ तकरार के बीच इधर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा रिलायंस को फ्यूचर समूह के खुदरा, थोक व लॉजिस्टिक्स कारोबार के सौदे को लेकर हरी झंडी मिलने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी आई है।
Updated on:
23 Nov 2020 02:31 pm
Published on:
23 Nov 2020 02:24 pm

बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
