30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार ने बनाया नया रिकाॅर्ड, 37500 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,300 के पार कायम

सेंसेक्स 391 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 37,556 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 118 अंकों की बढ़त के साथ 11,361 के स्तर पर बंद हुआ।

2 min read
Google source verification
Share Market

बाजार ने बनाया नया रिकाॅर्ड, 37500 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,300 के पार कायम

मुंबर्इ। अाज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। पूरे सप्ताह शेयर बाजार में अधिकतर कारोबारी स़त्रों में घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार किया। अाज अंतिम कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 391 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 37,556 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 118 अंकों की बढ़त के साथ 11,361 के स्तर पर बंद हुआ। इस प्रकार सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही सप्ताह के अंत में रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए।

सप्ताह के अंत में मिडकैप इंडेक्स आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी जोरदार तेजी के साथ कारोबार बंद किया। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 188 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 16828 के स्तर पर कारोबार कर बंद किया। वहीं मिडकैप इंडेक्स में भी 148 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। यही नहीं, सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में भी 186 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 19113 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।


दोपहर 01:20 बजे- आज पूरे दिन शेयर बाजार की चाल अच्छी देखने को मिली। दोपहर करीब 01:20 बजे सेंसेक्स में 250 अंको की तेजी देखने को मिली। वहीं निफ्टी भी लगातार 11,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस समय सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में अच्छी खरीदारी का माहौल देखने को मिला। बैंक, मेटल, फार्मा सेक्टर में सबसे अधिक तेजी दर्ज की जा रही है। मिडकैप इंडेक्स में भी सबसे अधिक मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं दिग्ग्ज शेयरों की बात करें तो इस दौरान वेदांता, यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग टाॅप गेनर्स में से एक है। वहीं मोटोकाॅर्प, एशियन पेन्ट्स, टेक महिन्द्रा, आैर हिंडाल्को के शेयर्स में गिरावट देखने को मिला।


जेट एयरवेज के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट
जेट एयरवेज की खबर की खबर आने के बाद निवेशकों को इस कंपनी में मोह भंग देखने को मिला। जेट एयरवेज के शेयरों में अाज करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। आज दिनभर के कारोबार के दौरान जेट एयरवेज के स्टाॅक्स 325 रुपये प्रति शेयर स्तर पर पहुंचा लेकिन बाद में ये टूटकर 312 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर लुढ़क गया। बता दें कि कपंनी ने अपने कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दी है कि यदि वो अपने खर्चे कम नहीं करती है तो 60 दिनाें बाद उसका परिचालन करना मुमकिन नहीं होगा। यही नहीं, कंपनी ने कर्मचारियों से ये भी कहा है कि वो 25 फीसदी तक सैलरी कटौती के लिए तैयार रहें।


कैसी रही थी बाजार की शुरुआत
पिछले दिन कारोबार के बाद आज सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुर्इ थी। सेंसेक्स 183 अंकों की बढ़त के साथ 37348 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी भी 60 अंकों की बढ़त के साथ 11305 के स्तर पर खुला था। बाजार में साकारात्मक संकेत के बाद कारोबार के शुरुआत दौर में 451 शेयरों में बढ़त में, 96 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं 41 शेयरों में कोर्इ बदलाव नहीं हुआ था।

Story Loader