scriptशेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 33,012 पर तो निफ्टी भी 10,200 के पार | Share market recovers from last day sensex at 33012 | Patrika News
बाजार

शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 33,012 पर तो निफ्टी भी 10,200 के पार

11:00 बजे सेंसेक्स 33,013 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी 12 अंक फिसलकर 10,212 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Nov 14, 2017 / 11:15 am

manish ranjan

Share Market

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले अच्छे संकेतो के बाद आज शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिला। आज कमजोर शुरूआत के बाद बाजार में बढ़त देखने को मिल रहा हैं। बाजार खुलते समय सेंसेक्स 76 अंक चढक़र 33,109 के स्तर पर और निफ्टी 21 अंक बढक़र 10,246 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही हैं।

सुबह 11:00 बजे – आज सुबह 11:00 बजे सेंसेक्स में 20 अंको की बढ़त देखा जा रहा है जिसके बाद यह फिलहाल 33,013 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी 12 अंक फिसलकर 10,212 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। हालांकि हल्की बाजार अभी किसी एक तरफ नहीं झुका दिखाई दे रहा हैं। गिरावट और बढ़त, दोनो को मिला-जुला संकेत देखने को मिल रहा हैं।


आज के सेक्टोरियल इंडेक्स में ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और पीएसयू बैंको के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही हैं। वहीं कैपिटल गुड्स, फार्मा, आईटी, मेटल, और ऑयल एंड गैस के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही हैंं। बैंक निफ्टी में 67 अंको का गिरावट देखने को मिल रहा हैं। बैंक निफ्टी फिलहाल 25,290 के स्तर पर कारोबार कर करहीा है। ऑयल एंड गैस के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रहा हैं।


आज के दिग्गज शेयरोंं में एनटीपीसी , रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, यूपीएल, ल्युपिन और महिन्द्र एंड महिन्द्रा शुमार हैं। इन शेयरों में अच्छी लिवाली देखने को मिल रहा हैं। वहीं भारती इंफ्राटेल, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, सन फार्मा, हिन्दुस्तान प्रेट्रोलियम, कोल इंडिया, एलएंडटी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है।


मजबूती के साथ खुला रुपया

आज इस हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन, रुपए की शुरूआत मजबूती के साथ हुई। आज डॉलर के मुकाबले रुपए में 9 पैसे की मजबूती हुई जिसके रुपया अब 65.33 के स्तर पर जा पहुंचा है। इसके पहले ऑयल इंपोटर््स द्वारा रुपए की बिकवाली से सोमवार को रुपया एक महीने के निचले स्तर पर बुद हुआ था।

Home / Business / Market News / शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स 33,012 पर तो निफ्टी भी 10,200 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो