10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2008 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट, संसेक्स 2919 और निफ्टी 868 अंक लुढ़का

संसेक्स और बैंक निफ्टी 2 साल के निचले स्तर पर बंद हुए हैं जबकि निफ्टी करीब 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है।

2 min read
Google source verification
sensex fall

नई दिल्ली: 12 मार्च 2020, शेयर मार्केट के इतिहास में ये दिन ऐतिहासिक गिरावट के लिए याद किया जाएगा। बाजार खुलने के साथ ही चारो तरफ गिरावट की आंधी चलनी शुरू हो गई जो पूरे दिन जारी रही । आलम ये था कि पूरे दिन की उठा-पटक के बाद संसेक्स 2919 अंको की गिरावट के साथ 32,778.14 और निफ्टी 868.25 अंको की गिरावट के साथ 9,590.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसे अब तक की सबसे बड़ी गिरावट बताया जा रहा है। संसेक्स-निफ्टी के सभी शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। सभी सेक्टर इंडेक्स 52 हफ्ते के नीचे बंद हुए हैं। संसेक्स और बैंक निफ्टी 2 साल के निचले स्तर पर बंद हुए हैं जबकि निफ्टी करीब 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है। वहीं मिडकैप इंडेक्स 39 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ है। मेटल इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, ऑटो इंडेक्स करीब 6 साल के निचले स्तर पर बंद हुआ है।

संसेक्स में बिकवाली का दौर कुछ ऐसा रहा कि दोपहर 2.40 बजे संसेक्‍स 3100 अंक से अधिक गिरा तो वहीं निफ्टी 950 अंक तक लुढ़क गया। जहां एक ओर संसेक्‍स 32,600 के स्तर तक नीचे आ गया तो वहीं निफ्टी 9,500 अंक के स्‍तर पर था।

शेयर बाजार का हाल देख सहमें निवेशक, कर रहे हैं कैश की मांग

चंद घंटों में लाखों करोड़ का नुकसान-

आंकड़ों के हिसाब से देखें तो चौथे कारोबारी दिन में गिरावट के चलते 11.42 लाख करोड़ यानि लगभग 12 लाख करोड़ का नुकसान हो गया । आपको जानकर हैरानी होगी कि आज बाजार में आई गिरावट से राकेश झुनझुनवाला जैसे दिग्गज निवेशक भी नहीं बच सके। उनके शेयर पोर्टफोलियो के दर्जनभर से ज्यादा शेयर बियर मार्केट के दायरे में आ चुके हैं।

क्यों लाल हुआ दलाल स्ट्रीट, प्वाइंट्स में समझें पूरा मामला

कोरोना ने मचाया कोहराम-

बाजार के इस हाल के लिए कोरोनावायरस को जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल बुधवार की रात WHO द्वारा कोरोनावायरस को महामारी घोषित करने के बाद अमेरिका और भारत समेत कई देशों ने अपने देश के बॉर्डर्स बाकी देशों के लिए बंद कर दिये। जिसका परिणाम एविएशन इंडस्ट्री में भारी नुकसान और बाजारों में बिकवाली के रूप में सामने आया है। अमेरिकी बाजार कोरोना से घबरा गए हैं। कल के कारोबार में Dow 1460 अंक फिसल गया था। Dow कल अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई से 20 फीसदी नीचे आ गया था। Nasdaq और S&P 500 भी 5 फीसदी तक गिरे थे।