scriptलाल निशान पर खुले शेयर बाजार, भारती एयरटेल के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी | Stock market opens on red mark, Bharti Airtel shares up 4 percent | Patrika News

लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, भारती एयरटेल के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी

Published: Oct 28, 2020 09:29:42 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 81 अंकों की गिरावट के साथ 40,441 अंकों पर कर रहा है कारोबार
निफ्टी 50 में देखने को मिल रही है 22 अंकों की गिरावट, 11867 पर कारोबार

Share Market Shine, Sensex gain 200 points, Nifty crosses 14770 points

Share Market Shine, Sensex gain 200 points, Nifty crosses 14770 points

नई दिल्ली। मंगलवार की रिकवरी के बाद आज शेयर बाजार की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई है। वास्तव में विदेशी बाजारों में कमजोरी के संकेत मिलने के कारण भारतीय शेयर बाजार कमजोर दिखाई दे रहा है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 81.45 अंकों की गिरावट के साथ 40440.65 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 22.40 अंकों की गिरावट के साथ 11867 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल के शेयरों में आज 4.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि हीरो मोटर्स के शेयर भी करीब दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। टाटा मोटर्स में 1.36 फीसदी की बढ़त है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस भी एक फीसदी से कम की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इसके अलावा कोटक बैंक दो फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि नेस्ले इंडिया 1.49 फीसदी की गिरावट पर है। हिंडाल्को 1.18, आईसीआईसीआई और बजाज ऑटो में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो