सेंसेक्स 420.91 अंकों की तेजी के साथ 48370.33 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 131.90 अंकों की तेजी के साथ 14491.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है। उसका कारण तिमाही नतीजों का बेहतर आना। ICICI Pru Share करीब 9 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ACC और Nestle India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सेंसेक्स 450 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 50 में 132 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर आज देश में कोरोना के आंकड़े पहले के मुकाबले थोड़े से कम हुए हैं और सरकार ने एक मई से 18 वर्ष और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दे दी है। जिसकी वजह से बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिल रहे हैं।
शेयर बाजार में दिखी रिकवरी
आज शेयर बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 420.91 अंकों की तेजी के साथ 48370.33 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 131.90 अंकों की तेजी के साथ 14491.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 299.40 अंक, बीएसई मिड-कैप 328.85 और विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 375.40 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी सपाट बाकी सब में तेजी
वहीं आज आईटी सेथ्क्टर को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी क्रमश: 541.61 और 467.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई ऑटो 371.34 अंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 353.82, कैपिटल गुड्स 272.10, बीएसई हेल्थकेयर 268.58, बीएसई मेटल 273.90, तेल और गैस 174.71, बीएसई पीएसयू 108.29, बीएसई एफएमसीजी 68.31 और बीएसई टेक 17.33 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई आईटी 1.79 अंकों की मामूली गिरावट के साथ सपाट स्तर पर है।
बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एनएसई पर बजाज फाइनेंस 3.75 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 3.40 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 3.22 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.78 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 2.62 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर बने हुए हैं। वहीं दूसरी ओर अमरीकी बाजारों में गिरावट के कारण आईटी कंपनियों में शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। एचसीएल टेक्नॉलजी 0.89 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.72 फीसदी, श्री सीमेंट्स 0.69 फीसदी, टेक महिन्द्रा 0.64 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ एनएसई पर टॉप लूजर हैं।