scriptटेक महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान, शेयरधारकों को होगा फायदा | tech m,ahindra made big announcement shareholders will be benefitted | Patrika News
कारोबार

टेक महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान, शेयरधारकों को होगा फायदा

टेक महिंद्रा ने पहली बार शेयर बायबैक करने की घोषणा की है।
कंपनी ने कहा कि वो 950 रुपए प्रति शेयर के भाव से 2.05 करोड़ शेयरों का बायबैक करेगी।

नई दिल्लीFeb 22, 2019 / 02:50 pm

Dimple Alawadhi

tech mahindra

टेक महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान, शेयरधारकों को होगा फायदा

नई दिल्ली। देश की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक टेक महिंद्रा ने बड़ा ऐलान किया है। टेक महिंद्रा ने पहली बार शेयर बायबैक करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि वो 950 रुपए प्रति शेयर के भाव से 2.05 करोड़ शेयरों का बायबैक करेगी। आपको बता दें कि कंपनी के मौजूदा शेयर भाव से ये 14 फीसदी ज्यादा है। ये कंपनी की पेडअप इक्विटी कैपिटल का 2.10 फीसदी है।

यह भी पढ़ें

नीता अंबानी से ऐसे अलग है टीना अंबानी का लाइफस्टाइल, दोनों में सिर्फ एक चीज है कॉमन


कंपनी ने किया ये ऐलान

टेक महिंद्रा की इस घोषणा के बाद से ही कंपनी का शेयर करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करने लगा और 827 रुपए पर पहुंच गया है। इस संदर्भ में कंपनी ने कहा है कि वो 1956 करोड़ रुपए के शेयरों को खरीदेगी। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 6 मार्च 2019 रखी है।

यह भी पढ़ें

एरिक्सन केस के बाद अंबानी के सामने आई एक और मुसीबत, कोर्ट ने कहा उनके दावे से छल की बू आ रही है


इन कंपनियों ने भी किया था ऐलान

इस साल ये पहली बार नहीं है जब किसी आईटी कंपनी ने बायबैक का ऐलान किया हो। इंफोसिस ने सबसे पहले 8,260 करोड़ रुपए और उसके बाद पर्सिस्टेंट सिस्टम्स ने 225 करोड़ रुपए के बायबैक की घोषणा की थी। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने पिछले साल जून में 16,000 करोड़ रुपए का शेयर बायबैक सितंबर में पूरा किया था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

Home / Business / टेक महिंद्रा ने किया बड़ा ऐलान, शेयरधारकों को होगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो