30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से भारतीय शेयर बाजारों में रही तेजी

विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार के आंकड़ों से इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई।

2 min read
Google source verification
Sensex

सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से भारतीय शेयर बाजारों में रही तेजी

नई दिल्ली। विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार के आंकड़ों से इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक रुझान रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बढ़त दर्ज की गई। हालांकि, अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव का असर बना रहा है, जिसके कारण शेयरों में कोई बड़ी तेजी नहीं आई। विनिर्माण क्षेत्र का पीएमआई जून में पिछले महीने के 51.2 से बढ़कर 53.1 दर्ज किया गया, जबकि सेवा क्षेत्र का पीएमआई 49.6 से उछल कर 52.6 हो गया। ऑटो सेक्टर की कंपनियों का प्रदर्शन जून में समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बेहतर रहा।

एक सप्ताह में 234 अंकों की बढ़त

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में पिछले हफ्ते के मुकाबले 234.38 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 35,657.86 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले 58.35 अंक यानी 0.54 फीसदी तेजी के साथ 10,772.65 पर बंद हुआ। बीएसई के मिड-कैप सूचकांक में 59.28 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 15,391.62 पर बंद हुआ। लेकिन बीएसई का स्मॉल कैप सूचकांक 27.79 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 16,059.94 पर बंद हुआ।

पहले दिन रही कमजोरी

भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के शुरुआती दिन के कारोबार में सोमवार को कमजोर वैश्विक संकेतों का असर रहा और बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 159.07 अंक यानी 0.45 फीसदी कमजोरी के साथ 35,264.41 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 57 अंक यानी 0.53 फीसदी गिरावट के साथ 10,657.30 पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, मगर शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 114.19 अंक यानी 0.32 फीसदी की रिकवरी के साथ 35,378.60 पर रहा। निफ्टी भी 42.60 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 10,699.90 पर बंद हुआ।

बुधवार को रहा तेजी का माहौल

कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भी भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा और सेंसेक्स 266.80 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 35,645.40 पर बंद हुआ। निफ्टी में 70 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 10,769.90 पर बंद हुआ। चौथे दिन गुरुवार को फिर गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 70.85 अंक यानी 0.20 फीसदी फिसल कर 35,574.55 पर रहा और निफ्टी भी 20.15 अंक यानी 0.19 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,749.75 पर बंद हुआ।

पूरे सप्ताह उतार-चढ़ाव रहा

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव रहा, मगर संवेदी सूचकांकों में हल्की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 83.31 अंक यानी 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 35,657.86 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 22.90 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 10,772.65 पर बंद हुआ। इस सप्ताह बीएसई में बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुश शेयरों में एशियन पेंट्स (4.61 फीसदी), टीसीएस (3.55 फीसदी), कोल इंडिया (2.63 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलिवर (2.3 फीसदी) और आईटीसी (2.29 फीसदी) शामिल हैं और गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में वेदांता (7.07 फीसदी), एनटीपीसी (5.89 फीसदी), भारती एयरटेल (5.26 फीसदी), आईसीआईसीआई (1.96 फीसदी) और इन्फोसिस (1.74 फीसदी) शामिल हैं।

Story Loader