मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे थाना मांट क्षेत्र के माइलस्टोन 92 पर एक इनोवा गाड़ी टायर फटने से पलट गई जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
ये है मामला
बता दें कि दिल्ली नोएडा से वृन्दावन की तरफ आ रही एक इनोवा गाड़ी मथुरा के थाना मांट इलाके के यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 92 पर जैसे ही पहुंची तो गाड़ी का टायर अचानक फट गया। गाड़ी में उत्तराखंड सरकार में सचिव अचल भाटिया एवं उनकी पत्नी शीतल भाटिया अपनी मां के साथ सवार थे। अनियंत्रित होकर उनकी इनोवा गाड़ी डिवाइडर से टकराती हुई रोड के नीचे गड्ढे के जा गिरी। घटना की सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी गयी सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने इनोवा सवार सभी लोगों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा।