केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'डरो मत' वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी छुट्टी मनाकर आए हैं अगर इतनी ही चिंता थी तो क्यों जाते। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता के दिल से डर को निकालना चाहते हैं कि आप डिजिटल ट्रांसजेक्शन कीजिए। भीम ऐप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इतनी अच्छी टेक्नोलॉजी दे रही है कि लोगों का डर निकलेगा।