11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राहुल के ‘डरो मत’ पर मंत्री बोले- इतनी ही चिंता थी तो छुट्टी पर क्यों जाते

उन्होंने कहा कि सरकार इतनी अच्छी टेक्नोलॉजी दे रही है कि लोगों का डर निकलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar

Jan 13, 2017

Arjun Meghwal

Arjun Meghwal

मथुरा।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'डरो मत' वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अभी छुट्टी मनाकर आए हैं अगर इतनी ही चिंता थी तो क्यों जाते। मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता के दिल से डर को निकालना चाहते हैं कि आप डिजिटल ट्रांसजेक्शन कीजिए। भीम ऐप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इतनी अच्छी टेक्नोलॉजी दे रही है कि लोगों का डर निकलेगा।


व्यापारियों ने बताईं समस्याएं

शुक्रवार को अग्र वाटिका में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पहुंचे थे। उनके साथ मथुरा की भाजपा सांसद हेमा मालिनी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में अर्जुन मेघवाल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां व्यापारियों को गिनाईं तो वहीं व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने समाधान कराने का आश्वासन दिया है।




डिजिटल ट्राजेक्शन का आह्वान

सम्मेलन में अर्जुन मेघवाल ने व्यापारियों से डिजिटल ट्रांजेक्शन किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों और व्यापारियों के हितों में काम किया जा रहा है। आपको अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें इसका भी हम ध्यान रखेंगे और आपके व्यापार में कोई बाधा या रूकावट नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर फैसला आपके फायदे के लिए ले रही है।



ये भी पढ़ें

image