पीड़ित लड़की मथुरा के थाना वृंदावन क्षेत्र के चौमूहा में अपने परिवार के साथ रहती है। एक हादसे में पीड़ित के पिता का पैर टूट गया था। काफी दिन तक उनका अस्पताल में इलाज चला। जिससे पीड़ित की मां उनकी देखरेख के लिये अस्पताल मे रहने लगी थी। इसी दरम्यान पड़ोस में रहने वाले उसके चाचा ने लड़की को अपने घर बुलाया और धमका उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।