
martyrs' families
आगरा। सरहद पर देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले देश के वीर सैनिकों के परिवारों को इस बार कान्हा जी उपहार भेजेंगे। Janmashtami 2018 पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास द्वारा इस बार मथुरा और आस पास के जनपद में शहीद हुए परिवारों की सूची तैयार कर ली है। जन्माष्टमी के बाद कृष्ण जन्म भूमि से शहीदों के परिवार के लिए प्रसाद के साथ चांदी के कान्हा जी भेजे जायेंगे।
ये की गई व्यवस्था
श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के सचिव ने बताया कि आज हम और हमारा धर्म, धार्मिक स्थान सुरक्षित हैं, तो उनका बड़ा श्रेय शरहद पर तैनात सैनिकों को जाता है। विदेशी ताकतों ने हमेशा हमारे धर्म को हांनि पहुंचाने का कार्य किया है। इसलिए इस बार श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास की तरफ से निर्णय लिया गया है कि भगवान के महाभिषेक का प्रसाद शहीद हुए वीर जवानों के परिवार को भेजा जायेगा।
चांदी के कान्हा और बच्चों के लिए खिलौने
उन्होंने बताया कि 70 शहीद परिवारों की सूची तैयार कर ली है। इन परिवारों को बाल गोपाल के जन्म के बाद प्रसाद के साथ चांदी के एक सिक्का, पर जिस पर बाल गोपाल होंगे और शहीदों के बच्चों के लिए कान्हा जी की ओर से खिलौने भी भेजे जायेंगे। उन्होंने बताया कि इन परिवारों के अलावा यदि कृष्ण जन्म भूमि पर दूसरे शहर और राज्यों से भी शहीद का कोई परिवार यहां आता है, तो उन्हें भी ये सम्मान दिया जायेगा।
Published on:
31 Aug 2018 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
