मथुरा। कारगिल युद्ध में शहीद हुए रवि करन की पत्नी विमलेश देवी मथुरा की मांट तहसील के गॉव नावली में रहती हैं। शहीद ने कुर्बानी दी देश के लिए और विमलेश देवी ने स्वयं को परिवार के लिए समर्पित कर दिया। जो बच्चों को पाला-पोसा। विमलेश अपने शहीद पति की निशानी बेटी नीतू को सेना के लिए तैयार कर रही है। बेटी में भी अपने पिता की तरह देश के लिए कुछ करने का जज्बा है। कारगिल युद्ध को 18 साल हो गए हैं, इसके बाद भी सबकुछ आज भी याद है।