मथुरा

श्रीकृष्ण हमारे वंश के हैं और मैं उनके वंश का हूं : तेज प्रताप यादव

लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हमारे वंश के हैं और मैं उनके वंश का हूं। यहां आना कोई नया नहीं है पिछले 15 साल से में ब्रज में आ रहा हूं।

less than 1 minute read
Jul 14, 2020

मथुरा. लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हमारे वंश के हैं और मैं उनके वंश का हूं। यहां आना कोई नया नहीं है पिछले 15 साल से में ब्रज में आ रहा हूं।

तेजप्रताप यादव ने सोमवार को गोकुल स्थित चिंताहरण महादेव मंदिर में ठाकुरजी का अभिषेक किया और विशेष पूजा अर्चना की। तेजप्रताप महादेव की भक्ति में पूरी तरह सराबोर नजर आए। चिंताहरण महादेव को लेकर एक मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से महादेव का अभिषेक कर पूजा अर्चना करता है तो भगवान भोलेनाथ अपने भक्त की सभी चिंताओं और कष्ट को हर लेते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि तेज प्रताप ने आगामी बिहार चुनाव को देखते हुए ब्रज में महादेव से विशेष मनौती मांगी है।

मंदिर से लौटते समय मीडिया से बातचीत में तेजप्रताप यादव ने कहा कि यहां आना कोई नई बात नहीं है पिछले 15 साल से ब्रज में लगातार आ रहा हूं। तेजप्रताप ने कहा कि भगवान कृष्ण हमारे वंश के हैं और मैं उनके वंश का हूं। उन्होंने कहा कि ब्रज में जब भी आता हूं तो ग़ोकुल में चिंताहरण महादेव के दर्शन करने जरूर आता हूं। तेजप्रताप ने कहा कि लॉकडाउन खुला है और सावन महीने के सोमवार है तो चिंताहरण महादेव को पूजा की है।

Published on:
14 Jul 2020 04:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर