22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद की तैयारीः खाएंगे, पीएंगे और सुल्तान फिल्म देखेंगे

ईद त्योहार को लेकर मुस्लिम समाज में खासा उत्साह है । कपड़े और आभूषण खरीदने के लिए महिलाएं बाजारों में पहुंच रही हैं, जिससे बाजार गुलजार है ।

2 min read
Google source verification

image

Sudhanshu Trivedi

Jun 29, 2016

Enhanced Crowd in markets for eid shopping

Enhanced Crowd in markets for eid shopping

मथुरा.
मुस्लिम समाज ईद का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है । सजने संवरने के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं । बाजारों से कपड़ों के साथ अपने घरों को सजाने संवारने की भी तैयारियां हो रही हैं । ईद की खरीदारी का बाज़ार अब तेज हो चला है । ईद की खुशियां हर घर में बस गई हैं । नेट के सूट, टॉप, लेगीज, लौंग सूट एम्ब्रायडरी की खास किस्म इस ईद पर बाज़ार में महिलाओं के लिए उपलब्ध है ।


खूब हो रही कपड़ों की खरीदारी

रोहित कलेक्शन के रोहित के मुताबिक इस बार ईद को देखते हुए कई डिजायनर, सीजनल, फैशनेबल वेरायटियां कपड़े की बाज़ार में बिकने को तैयार है । कुछ खास क्वालिटी के कपड़ों पर बंपर छूट भी है जो महिलाओं को खूब भा रही है । पिछली बार के मुकाबले इस बार महिलाओं की अपने वस्त्रों के प्रति रुचि ज्यादा दिख रही है उसका कारण ये है की कम से कम दामों में अच्छी पोशाकें इस बार मार्केट में उपलब्ध हैं ।


आधुनिक गहनों से सजेंगी महिलाएं

आधुनिक फैशन की बात हो और कपड़ों के साथ गहनों की खरीदारी ना हो, ये हो नहीं सकता, गहनों के बिना हर त्योहार भी अधूरा होता है । मथुरा के बाज़ारों में आर्टिफिसियल ज्वैलरी से बाज़ार अटे पड़े हैं । घीया मंडी स्थित ज्वैलरी व्यवसायी अनूप अग्रवाल ने बताया की मुंबई, जोधपुर, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और खास कर बंगलुरु के बाज़ारों से साज सज्जा की भी खासी तैयारियां दुकानदारों ने की है । बेंटेक्स के आभूषण ग्लास के आभूषण जर्किन के कड़े, गले के हार, ब्राइडल ज्वैलरी स्टोन से बने नाक कान गले और हाथों के आभूषण महिलाओं और युवतियों की पसंद है । सबसे ज्यादा खरीददारी स्टोन और ग्लास के सामानों की हो रही है


सुल्तान देखकर मनाएंगे ईद

साहिल, अरबाज, बंटी, रफीक, अनवर ये सभी ईद को कुछ खास अंदाज में मनाने जा रहे हैं । खाने पीने, कपड़ों के साथ इनको भाई जान के साथ अपना दिन गुजारना है यानी सलमान खान की ईद पर आने वाली फिल्म सुल्तान को लेकर बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । टोली की टोली उस फिल्म को देखने सिनेमा घरों में जाएगी । वहीं दूसरी और आसमां जरीन फजा गुलिस्ता बेगम ने बताया कि हम अपनी ईद परिवार और रिस्तेदारो के साथ मिल बैठकर मनाएंगे जिसमे खाने की किस्म किस्म की अलग अलग स्वादों से भरपूर खाद्य सामग्रियां आने वालों को परोसी जाएंगी ।

ये भी पढ़ें

image