आधुनिक फैशन की बात हो और कपड़ों के साथ गहनों की खरीदारी ना हो, ये हो नहीं सकता, गहनों के बिना हर त्योहार भी अधूरा होता है । मथुरा के बाज़ारों में आर्टिफिसियल ज्वैलरी से बाज़ार अटे पड़े हैं । घीया मंडी स्थित ज्वैलरी व्यवसायी अनूप अग्रवाल ने बताया की मुंबई, जोधपुर, लखनऊ, पंजाब, दिल्ली और खास कर बंगलुरु के बाज़ारों से साज सज्जा की भी खासी तैयारियां दुकानदारों ने की है । बेंटेक्स के आभूषण ग्लास के आभूषण जर्किन के कड़े, गले के हार, ब्राइडल ज्वैलरी स्टोन से बने नाक कान गले और हाथों के आभूषण महिलाओं और युवतियों की पसंद है । सबसे ज्यादा खरीददारी स्टोन और ग्लास के सामानों की हो रही है