मथुरा रिफाइनरी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यहां से अब विदेशों को भी तेल निर्यात किया जाएगा। इसकी शुरुआत गुरुवार से हो गई है। वही इस उपलब्धि से रिफायनरी से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी खुश हैं। रिफाइनरी के मार्केटिंग टर्मिनल से गुरुवार को पहली बार फर्निश ऑयल की 11 गाड़ियां विदेश रवाना हुईं।
नेपाल से हुई शुरुआत
मथुरा रिफाइनरी द्वारा कुलराज ट्रेडर्स के माध्यम से नेपाल की जगदम्बा स्टील प्राइवेट लिमिटेड को 11 टैंकर फर्निश ऑयल वाया सनौली बॉर्डर से होकर भेजा गया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने नेपाल ऑयल कॉर्पोरेशन से तेल व्यापर के क्षेत्र में नए सम्बन्धों को आयाम देते हुए व्यापर में नयी पहल की गयी है।
हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत
आईओसी के मुख्यालय मुबंई से आये चीफ मैनेजर पीपी ढेकियाल ने हरी झंडी दिखाकर टैंकरों को रवाना किया। इस अवसर पर डीजीएम बीसी जोशी, डिपो मैनेजर सुधीर गुप्ता, सीनियर मैनेजर केएस चौधरी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष केबी दीक्षित आदि लोग उपस्थित थे।