
मथुरा। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर 2019 को मथुरा आ रहे हैं। वे पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान एवं गौअनुसंधान संस्थान में होने वाले कार्यक्रम में आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सचिव पशुधन भारत सरकार आए। उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम का जायजा लिया और अधिकारियों से आगामी होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार सितम्बर को मथुरा आ रहे हैं।
11 सितंबर को होना है कार्यक्रम
भारत सरकार के सचिव पशुधन अतुल चतुर्वेदी ने जिले के अधिकारियों से कार्यक्रम को लेकर चर्चा। कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितम्बर को वेटरनरी विश्वविद्यालय मथुरा में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी कारण यहां आए हैं। अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्या-क्या तैयारियां की जा रही हैं। प्रधानमंत्री यहां पशुपालन और पेयजल से संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को संबोधित करेंगे।
ये रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार सितम्बर, 2019 को मथुरा आ रहे हैं। उनका यह दौरा प्रधानमंत्री के 11 सितंबर को होने वाले कार्यक्रमों का जायजा लेने के लिए है। वह अधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा करेंगे। 11 सितम्बर के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अलावा कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
Published on:
03 Sept 2019 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
