24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवागत थाना प्रभारी महावन के चार्ज संभालते ही बढ़ा क्राइम ग्राफ़. बेसकीमती मूर्ति चोरी

- थाना महावन का चार्ज संभालते ही बढ़ा क्राइम का ग्राफ़ - गोकुल स्थित ब्रह्मांड घाट मंदिर से भगवान ब्रह्मांड बिहारी की मूर्ति हुई चोरी- अज्ञात चोरों ने बीती रात भगवान ब्रह्मांड बिहारी की मूर्ति चोरी की घटना को दिया अंजाम- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच और अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी- थाना महावन इलाके के गोकुल स्थित ब्रह्मांड घाट की घटना

less than 1 minute read
Google source verification

मथुरा

image

arun rawat

Dec 11, 2020

How is this police station, two SHOs suspended in 55 days

How is this police station, two SHOs suspended in 55 days

निर्मल राजपूत


पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क मथुरा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के द्वारा क्राइम कंट्रोल के लिए कई थानों के इंचार्जों को इधर से उधर किया। ताकि क्राइम ग्राफ में कमियां सके लेकिन मथुरा में एक थाना ऐसा है जहां उपनिरीक्षक के चार्ज संभालते ही क्राइम ग्राफ में वृद्धि होना शुरू हो गई।

मथुरा जिले में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखते हुए थाना महावन के प्रभारी निरीक्षक के साथ-साथ छह अन्य थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया गया तो कुछ उप निरीक्षकों को थानों का भी चार्ज दिया गया। थाना हाईवे में तैनात एसआई प्रवीण कुमार मिश्रा को महावन थाना प्रभारी का चार्ज दिया गया और क्राइम कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए गए। जैसे ही उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने महावन थाने का चार्ज संभाला तो मानो थाने में पैर रखते ही क्राइम ग्राफ में इजाफा होने लगा। महावन थाना क्षेत्र स्थित गोकुल के अंतर्गत बीती रात ब्रह्मांड घाट पर बना हुआ ब्रह्मांड बिहारी के मंदिर से बेशकीमती ब्रह्मांड बिहारी की मूर्ति को अज्ञात चोर चुरा ले गए। घटना की सूचना पुलिस को हुई तो आनन-फानन में पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई। वही गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे की माइलस्टोन संख्या 115 पर दो कारें भिड़ने से सास बहू सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। थाना क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को देखकर नवागत थाना प्रभारी महावन के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही हैं।