मथुरा

शनि देव के दर्शन कर वापस लौट रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, सगी बहनों समेत तीन की मौत

तीनों मृतक शनि देव के दर्शन कर अपने घर वापस ओखला फेस वन दिल्ली जा रहे थे।

2 min read
Oct 21, 2017
Road accident

मथुरा। थाना कोसीकलां इलाके के कोटवन चौकी के समीप अगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे धान से भरे ट्रक ने बाइक सवार एक युवक और दो महिलाओं को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से तीनों की मौके पर मौत हो गई । पुलिस ने ट्रक चालक को घटना स्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है । तीनों मृतक शनि देव के दर्शन कर अपने घर वापस ओखला फेस वन दिल्ली जा रहे थे।

यहां हुआ हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। मथुरा के थाना कोसीकलां इलाके के कोटवन चौकी के समीप आगरा से दिल्ली की तरफ जा रहे धान से भरे ट्रक संख्या PB-19 -E-7395 ने एक बाइक संख्या HR-51-AP-1602 सवार एक युवक और दो महिलाओं को कुचल दिया। ट्रक के कुचल जाने से दिल्ली के ओखला निवासी लीला उम्र 28 वर्ष शीला उम्र 25 वर्ष और सचिन उम्र 24 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । बताया जा रहा है कि सचिन अपने दोस्त की बहनों को कोकिलावन से शनि देव के दर्शन करा कर वापस दिल्ली के लिए लौट रहा था । कोटवन चौकी के समीप आकार उन तीनों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घटना स्थल से शवों को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक और ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है। मृतकों के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है और सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन कोटवन चौकी पहुंच गए ।

परिजनों ने दी तहरीर
मृतकों के परिजनों ने ट्रक ड्राईवर के खिलाफ तहरीर दे दी है । पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं एसएसपी मथुरा स्वप्निल ममगाई का कहना है कि आज सुबह सूचना मिली की थाना कोसीकलां चौकी क्षेत्र कोटवन एक बाइक पर एक युवक और दो महिलाएं सवार थी और शनि देव के दर्शन कर लौट रही थीं। एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी । ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है ।

Published on:
21 Oct 2017 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर