Mathura Train Accident: मथुरा जंक्‍शन पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। हादसे से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
Mathura Train Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार रात ट्रेन हादसा हो गया। यहां जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इससे वहां भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसे में एक यात्री घायल हुआ है। अधिकारी जांच-पड़ताल कर रहे हैं।
शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू ट्रेन के मथुरा जंक्शन पर आने का समय रात 10.49 बजे है। ट्रेन निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। इस दौरान सवारियां उतर गई। ट्रेन को प्लेटफार्म के दिल्ली एंड पर खड़ा किया गया। रेलवे के कर्मचारी इंजन बन्द करने उसमे चढ़े, तभी ट्रेन अचानक चल दी।
हादसे में एक यात्री घायल
जब तक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन का इंजन का हिस्सा प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया। इसी इंजन के साथ बोगी अटैच थी। इंजन के साथ वाली बोगी भी चढ़ गई। ट्रेन प्लेटफार्म पर चढ़ने से एक ईंट उछलकर उधर से गुजरे छाता के उमराया गांव निवासी गिरिराज सिंह को लग गई, जिससे वह घायल हो गए।
ट्रेनें भी हुईं प्रभावित
घटना से मथुरा-दिल्ली रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हो गया। मालवा सुपरफास्ट, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस सहित कई गाड़ियों को दिल्ली की ओर ही रोक दिया गया। अधिकारी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घटनास्थल पर स्टेशन डायरेक्टर एसके श्रीवास्तव, आरपीएफ प्रभारी अवधेश कुमार गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा लिया।