10 दिनों के अंदर दूसरे छात्र की मौत, खुद झूल गया फंदे पर, पुलिस जुटी छानबीन में।
मथुरा। कॉलेज के हॉस्टल में अनजान साये की दहशत है। आधी रात के बाद भयानक आवाज आती है। फिर कुछ ऐसा होता है, जो दिल दहला देने वाला है। ये किसी फिल्म की स्टोरी नहीं, बल्कि सच्ची कहानी है। मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर स्थित यूनीवर्सिटी के छात्र छात्राओं के लिए इन दिनों ये अनजान साया काल बनता जा रहा है।
तो क्या भटक रही छात्र की रूह
विगत दस दिन पूर्व आगरा निवासी एक छात्रा ने कालेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस सदमे से कालेज के छात्र छात्रा अभी उबर भी नहीं पाये थे, कि यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र गगन अग्रवाल ने मौत को गले लगा लिया। घटना का पता चलते यूनिवर्सिटी में हडकंप मच गया। मृतक गगन का बड़ा भाई बीती रात ही उससे सकुशल मिलकर गया था। उक्त घटना की सूचना परिजनों को हुई, तो परिवार में भी कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कमरा सील कर जांच शुरु कर दी है। कालेज प्रशासन के रसूख के आगे शासन प्रशासन व पुलिस की जांच संदेह के घेरे में है। इन दो घटना के बाद यूनिवर्सिटी परिसर में छात्र छात्राओं में भय का माहौल है। अफवाह ये भी है कि वहां किसी आत्मा का साया है। हॉस्टल के छात्र छात्राओं को रात्रि में भयानक आवाजें सुनाई दे रही हैं।