
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे मथुरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
मथुरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित कार्यक्रम से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को मथुरा पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगामी 11 सितम्बर के प्रोग्राम के चलते मुख्यमंत्री तैयारियों का जायजा लेंगे। समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री अधिकारियों संग बैठक करेंगे।
यह भी पढ़ें- नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर को मथुरा में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करीब 12 बजे दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सालय में हैलीपैड पर उतरे। इसके बाद सीधे कार द्वारा वेटरनेरी विश्वविद्यालय (Veterinary University) कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रस्तावित कार्यक्रमों के संबंध में स्थलीय निरीक्षण एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वैसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा का है लेकिन माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था पर भी वह चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से सुरीर कोतवाली में जोगेंद्र और उसकी पत्नी चंद्रवती द्वारा खुद को आग लगाए जाने की घटना के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।
Updated on:
04 Sept 2019 04:44 pm
Published on:
04 Sept 2019 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
