
एटा। मथुरा के बाद एटा में एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। युवक ने पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। जब तक आग बुझाई गई युवक 70 फीसदी से अधिक जल चुका था। आनन फानन में युवक के परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव लखमीपुर का है। जहां 22 वर्षीय कौशल चौहान नाम के युवक की किसी बात पर अपने परिजनों से कहासुनी हो गई। इस दौरान परिवारीजनों ने युवक से कह दिया कि अपना मुंह मत दिखाना इस बात से युवक इथना क्षुब्ध हुआ कि पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली। युवक को जलता देख अफरा-तफरी मच गई। बमुश्किल आग बुझाई गई, परिवारीजन कौशल को लेकर एटा जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत के चलते आगरा रेफर कर दिया। युवक करीब 70 प्रतिशत तक झुलस चुका है। हालत गंभीर बताई
वर्जन
इंस्पेक्टर देहात कोतवाली सुभाष बाबू ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है और छानबीन की जा रही है।
बतादें कि अभी हाल ही में मथुरा कोतवाली में भी दंपति ने खुद को आग लगी ली। इस मामले में जोगेंद्र नाम के व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि पत्नी की हालत गंभीर है।
Published on:
04 Sept 2019 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
