मऊ जनपद बुनकरों की नगरी है, यहां के बुनकरों का मुख्य पेशा बुनाई कला है। पिछले कई दशकों से लगातार बुनकरों की हालत बद से बदत्तर होती गई है, जिससे बुनकर फाकाकसी का शिकार हो चुका है। नोटबंदी के बाद बदहाली और फाकाकसी के दौर से गुजरने वाले बुनकरो का हालात पहले ही खस्ताहाल है, अब सरकार ने जीएसटी लागू कर दिया जिसके बाद बुनकर आने वाली चुनौतियों को लेकर परेशान हैं।