20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Crime News: बलिया के चर्चित आयुष यादव हत्याकांड का आरोपी मऊ में किया सरेंडर

मऊ कोतवाली में राहुल यादव उर्फ आयुष यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया। इस दौरान रॉबिन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे फर्जी केस में फंसाया जा रहा है, जिसका एविडेंस मेरे पास है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Dec 20, 2025

Mau news

Mau news, Pc: Patrika

Mau Crime News: मऊ जिले के थाना कोतवाली में राहुल यादव उर्फ आयुष यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया। इस दौरान रॉबिन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे फर्जी केस में फंसाया जा रहा है, जिसका एविडेंस मेरे पास है। पुलिस प्रशासन के द्वारा परिवार को परेशान किए जाने के कारण और पुलिस अधीक्षक एवं बड़े अधिकारियों के कहने पर मैं मऊ जिले के शहर कोतवाली में आत्मसमर्पण करने आया हूं। उसने कहा कि पुलिस अपनी जांच करें अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिले।

बलिया में आपसी गैंगवार में हुई थी हत्या

आपको बता दें कि बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र में बीते 13 दिसंबर को राहुल यादव उर्फ आयुष यादव पुत्र बच्चा यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसका मुख्य आरोपी.. रॉबिन सिंह था। उसके सहयोगियों में रोहित, राज और पवन सिंह हैं जिसपर पर उभांव थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले एक महिला सहित कुल 6 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

रॉबिन सिंह पर मऊ जिले के थाना रामपुर क्षेत्र में समीर उर्फ मंटू को 25 नवंबर को सहयोगियों के साथ जानलेवा हमला करने का भी आरोप है। आपको बता दें कि गंभीर रूप से घायल समीर कुमार की 18 दिसंबर को लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के दौरान मौत हो गई थी