3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: मऊ में पहचान छुपा कर रहे आरोपी को ATSने किया गिरफ्तार, दुबई भागने की था फिराक में

एटीएस सूत्रों के अनुसार, शेख मुद्दस्सीर की सऊदी अरब के कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार बातचीत होती रही है। मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), व्हाट्सएप चैट्स, जब्त सिम कार्ड और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Jul 09, 2025

Mau crime news: फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर सऊदी अरब भागने की फिराक में पकड़े गए मऊ के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शेख मुद्दस्सीर को मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वहीं, एटीएस अब उसके अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की गहराई से जांच में जुट गई है।

एटीएस सूत्रों के अनुसार, शेख मुद्दस्सीर की सऊदी अरब के कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार बातचीत होती रही है। मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), व्हाट्सएप चैट्स, जब्त सिम कार्ड और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि शेख मुद्दस्सीर न केवल देश से फरार होने की तैयारी में था, बल्कि विदेश में बैठकर संभावित आपराधिक गतिविधियों के लिए मदद जुटाने की योजना भी बना रहा था।

सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में लगी हैं कि उसके फर्जी पासपोर्ट, आधार, पैन और अन्य दस्तावेजों को तैयार कराने में किन-किन लोगों की भूमिका रही। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि शेख मुद्दस्सीर के साथ-साथ दस्तावेजों के फर्जीवाड़े में कई अन्य लोगों की संलिप्तता की आशंका है।

एटीएस ने मऊ पुलिस से शेख मुद्दस्सीर के खिलाफ दर्ज पुराने नौ आपराधिक मुकदमों की पूरी जानकारी मांगी है। इन मामलों में गंभीर आरोप शामिल हैं, जिनकी पड़ताल कर उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि और नेटवर्क की परतें खोली जा रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एटीएस की रिपोर्ट के आधार पर अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने की तैयारी चल रही है, ताकि आरोपी के विदेश दौरों, धन के स्रोत और पासपोर्ट प्रक्रिया में हुई चूक की जिम्मेदारी तय की जा सके।