20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, जिलाधिकारी के आदेश पर एक्शन में टीम

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मऊ जनपद में जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर 24 स्थानों से कब्जा हटाया गया. 27 जून तक धारा 24 के तहत कुल लंबित 506 मामलों के सापेक्ष 330 आदेशों का अनुपालन कराया जा चुका है।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Akhilesh Dixit

Jun 27, 2023

dma.jpg

मऊ: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मऊ जनपद में लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है उसी के तहत जनपद में जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम सभा की जमीनों पर अवैध कब्जे को बुल्डोजर से चला करके हटाया गया अवैध कब्जा.

जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 24 एवं 67 के तहत पारित आदेशों के मौके पर अनुपालन हेतु चलाए जा रहे 15 दिवसीय विशेष अभियान में कुल 24 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया.

जिनमें से धारा 24 के तहत तहसील सदर में 4, मोहम्मदाबाद गोहना में 7 घोसी में 4 एवं मधुबन में 2 लंबित आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया।इस प्रकार धारा 24 के तहत कुल 17 लंबित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण हुआ।
धारा 67 के तहत तहसील सदर में 2,मोहम्मदाबाद गोहना में 3, घोसी में 1 एवं मधुबन में 1 प्रकरण का निस्तारण मौके पर हुआ। इस प्रकार धारा 67 के तहत कुल 7 लंबित आदेशों का मौके पर अनुपालन हुआ।

दिनांक 27 जून तक धारा 24 के तहत कुल लंबित 506 मामलों के सापेक्ष 330 आदेशों का अनुपालन कराया जा चुका है। जो कुल चिन्हित प्रकरण के सापेक्ष 65% है। इसी प्रकार तहसीलदार न्यायालय की धारा 67 के तहत पारित आदेशों की कुल 560 के सापेक्ष 269 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया जा चुका है, जो कुल का 48% है। जिलाधिकारी द्वारा धारा 24 एवं धारा 67 के तहत पारित आदेशों के अनुपालन हेतु 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाते हुए सभी आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके कारण धारा 24 एवं 67 के तहत पारित आदेशों के मौके पर अनुपालन में तेजी आई है।