31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: एक ही बाइक पर सवार थे तीन वर्दीधारी, कटा चालान, निकली हनक

जिले में एक ही बाइक पर ट्रिपलिंग करके जा रहे तीन पुलिस कर्मियों का यातायात पुलिस ने चालान काट दिया। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Nov 21, 2024

मऊ जिले में एक ही बाइक पर ट्रिपलिंग करके जा रहे तीन पुलिस कर्मियों का यातायात पुलिस ने चालान काट दिया। यातायात पुलिस की इस कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि नवंबर माह में विशेष यातायात माह मनाया जा रहा। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।


चेकिंग के इसी क्रम में ट्रैफिक सीओ शीतला प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में आज सलाहाबाद मोड़ पर चेकिंग चल रही थी। इस दौरान पुलिस की पीआरवी बाइक पर दो वर्दीधारी एक युवक के साथ ट्रिपलिंग करते हुए जा रहे थे। उन लोगों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। जैसे ही वो सलाहाबाद मोड़ पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका,परंतु वो रुकने की बजाय भागने लगे। ट्रैफिक पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ लिया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। पकड़ने के दौरान वो ट्रैफिक पुलिस से उलझ पड़े। परंतु बकायदा उनका चालान काटा गया।


इस संबंध में यातायात सीओ शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। जो भी कानून तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।