
मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी और उनके विधायक बेटे की दो अलग-अलग मामलों में स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में आज पेशी की जाएगी गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी और उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी दोनों ही जेल में बंद है जिससे यह पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के ऊपर रामसिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड के मामले में 19 मार्च 2010 को नगर के थाना दक्षिण टोला में मुख्तार अंसारी समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसी के साथ विधायक अब्बास अंसारी के ऊपर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान शहर में विजय जुलूस निकालकर आचार संहिता का उल्लंघन किया गया, जिसमें विधायक अब्बास अंसारी व अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से कासगंज जेल में निरुद्ध विधायक अब्बास अंसारी को पेश किया जाएगा। इसी के साथ बाँदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पेशी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की जाएगी।
रामसिंह मौर्य दोहरा हत्याकांड
रामसिंह मौर्य दोहरा हत्याकांड का मामला 19 मार्च 2010 का है। उस दिन 12 वर्ष पूर्व जनपद के ठेकेदार मन्ना सिंह दोहरे हत्याकांड के चश्मदीद गवाह रामसिंह मौर्य साथियों के साथ सफारी वाहन में सवार होकर मुहम्मदाबाद से मऊ जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र में हकीकतपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास पहुंचे, उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी।
गोली लगने से रामसिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि उनके साथ सुरक्षा में लगे कांस्टेबल सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कांस्टेबल सतीश कुमार को गंभीर हालत में वाराणसी जनपद के लिए रेफर किया गया। वाराणसी पहुंचने पर सतीश कुमार की भी मृत्यु हो गई थी। वहीं इस घटना में वाहन चालक सत्यवीर उर्फ राजा के साथ ही चंद्रशेखर सिंह ने छिप कर अपनी जान बचाई थी।
विधायक अब्बास अंसारी के ऊपर दर्ज आचार संहिता उल्लंघन का मामला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान सदर विधायक अब्बास अंसारी द्वारा विजय जुलूस निकाल कर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। इस मामले में विधायक अब्बास अंसारी व अन्य के खिलाफ थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। दरअसल, आचार संहिता केस में आरोप है कि सुभासपा प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने 27 फरवरी 2022 को बिना अनुमति के रोड-शो का आयोजन किया था। इस मामले में दोनों भाइयों को आरोपी बनाया गया है।
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी 10 मार्च 2022 को समर्थकों के साथ अब्बास अंसारी पर विजय जुलूस निकालने का आरोप लगा है। पुलिस की ओर से दर्ज केस में विधायक अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, मंसूर अंसारी आदि के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में भेजा था। पिछली सुनवाई में न्यायालय ने अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए अगली पेशी के लिए आज यानी 28 जून की तारीख नियत की थी।
Published on:
28 Jun 2023 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
