29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mau News: नवनियुक्त सपा प्रदेश सचिव राणा सिंह का मऊ में हुआ भव्य स्वागत

मऊ जिले के रतनपुरा के रहने वाले राणा प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। सचिव नियुक्त होने के बाद राणा सिंह पहली बार लखनऊ से मऊ पहुंचे जहां विभिन्न स्थानों पर रास्ते में ही उनका स्वागत हुआ।

2 min read
Google source verification

मऊ

image

Abhishek Singh

Sep 26, 2023

rana.jpg

राणा सिंह

समाजवादी पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश सचिव राणा प्रताप सिंह का मऊ प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। इसके लिए पार्टी कार्यालय पर स्वागत सभा का आयोजन हुआ । स्वागत समारोह में घोसी उपचुनाव में जीत के बाद कार्यकर्ताओं के बढ़े उत्साह पर भी चर्चा हुई।

गौरतलब है कि मऊ जिले के रतनपुरा के रहने वाले राणा प्रताप सिंह को समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है।
सचिव नियुक्त होने के बाद राणा सिंह पहली बार लखनऊ से मऊ पहुंचे । मऊ पहुंचते ही विभिन्न स्थानों पर रास्ते में हीउनका स्वागत हुआ।

इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर स्वागत बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय सहित कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे। स्वागत बैठक में चर्चा करते हुए राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरीके से घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने टिकट की घोषणा में सूझबूझ दिखाया उसी का परिणाम रहा कि हम लोग भारी मतों से घोसी विधानसभा उपचुनाव जीते । राणा सिंह ने कहा कि हम विधानसभा के चुनाव में भी जीते थे, लोकसभा के चुनाव में भी जीते थे। लेकिन कहीं ना कहीं टिकट ऐसे व्यक्तियों को दिया गया जो पार्टी के लोग नहीं थे। हमने घोसी उपचुनाव जीत करके दिखा दिया कि सपा चुनाव जीतती रही है और जीतेगी भी। आगे से भी समाजवादी पार्टी के आलाकमान टिकट देने के दौरान यह देखेंगे कि पूर्वांचल हमारा गढ़ है तो यहां पर कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाए।

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि घोसी के उपचुनाव में जिस तरीके से कार्यकर्ताओं और पूरी पार्टी ने एकजुट होकर के काम किया उसका परिणाम जनता ने भारी मत से हमारे उम्मीदवार को जीता करके दिया। आगे से भी हम एकजुट होकर के आपसी मतभेदों को भूल करके पार्टी के उम्मीदवार के साथ खड़े रहेंगे तो परिणाम हमारे पक्ष में रहेंगे।

Story Loader