
जनवरी का महीना शुरू होने वाली है,परंतु पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल की तरह कड़ाके ठंड अभी भी नहीं पड़ रही। हालांकि सुबह शाम कुछ कोहरा देखने को मिल रहा परंतु दिन में खिल रही चटकीली धूप मौसम को खुशनुमा बनाने के लिए काफी है।
हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश ने थोड़ी ठंड बढ़ा दी थी,परंतु पूर्वी उत्तर प्रदेश अभी भी कड़ाके की ठंड से बचा हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 28 दिसंबर को मौसम करवट ले सकता है और वहां भी बूंदाबांदी हो सकती है। फिलहाल आज मौसम साफ रहेगा।
बात की जाए मऊ जिले में आज के मौसम की तो आज दिन में चटक धूप खिली रहेगी,और पछुवा हवाओं का असर रहेगा। वहीं आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सैल्सियस रहेगा । वहीं आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स 276 रहेगा,जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।
Published on:
27 Dec 2024 12:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
