
Mau weather , PC- patrika
Mau weather: बुधवार 9 जुलाई को जिले में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल किया। दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए और वातावरण में नमी बनी रही, जिससे बारिश की संभावनाएं बनी रहीं।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, आज मऊ में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। पूरे दिन आकाश में बादल छाए रहे, हालांकि दोपहर तक बारिश नहीं हुई थी, लेकिन हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि 10 और 11 जुलाई को जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, मानसून की सक्रियता के चलते अगले कुछ दिनों में तेज बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
इस बीच प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए सावधानी बरतें। खुले स्थानों पर ना जाएं और बारिश की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रुकें। उमस भरे मौसम में खासकर बच्चों और बुजुर्गों का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई जिलों में भारी बारिश और जलभराव की चेतावनी जारी की है, जिसमें मऊ भी शामिल है। ऐसे में जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट मोड में हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
09 Jul 2025 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allमऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
