20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Weather Update: अगले 48 घंटों में होगी मूसलाधार बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मऊ जिले में सोमवार को मौसम आमतौर पर गर्म और उमस भरा बना रहा। सुबह से ही तेज धूप और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।

मऊ

Abhishek Singh

Jun 23, 2025

Mau weather
Mau weather , PC- patrika

Mau Weather news: मऊ जिले में सोमवार को मौसम आमतौर पर गर्म और उमस भरा बना रहा। सुबह से ही तेज धूप और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।

दोपहर बाद हल्के बादल छाए, लेकिन बारिश नहीं हुई। हवा की गति सामान्य रही, जिससे गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिल सकी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटों के भीतर मऊ और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मानसून की सक्रियता बढ़ेगी और होगी मूसलाधार बारिश

आने वाले दिनों में मानसून सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में राहत की उम्मीद की जा रही है। किसानों और आम जनता को सलाह दी गई है कि वे मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें और खेती-बाड़ी के कार्यों की योजना उसी अनुसार बनाएं।


मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आसपास के क्षेत्रों में बादल गरज के साथ वज्रपात हो सकता है।