scriptएनएसजी कमांडो बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर ठग लिए 72 हजार | 72 thousand for cheating by telling himself Commando | Patrika News
मेरठ

एनएसजी कमांडो बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर ठग लिए 72 हजार

कैश एकांउट में डालकर करता रहा स्कूटी का इंतजार
थाने और साइबर सेल में दर्ज कराई पीड़ित ने शिकायत
फोटो के आधार पर पुलिस ने शुरू की जांच

मेरठSep 21, 2020 / 10:58 am

shivmani tyagi

Complaint for Cyber Fraud on National Helpline No. 155260 & Reporting Platform, Modi Govt step for safe-secure digital payments

Complaint for Cyber Fraud on National Helpline No. 155260 & Reporting Platform, Modi Govt step for safe-secure digital payments

मेरठ। साइबर ठग लोगों को ठगने ( cyber crime ) के लिए नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं। पहले फौजी बनकर और रिटायर्ड आर्मी अधिकारी बनकर कई लोगों को ठगने के बाद अब ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में पांच साल के बच्चे के साथ कुकर्म, घटना के बाद से चाचा फरार



साइबर ठग इस बार एनएसजी कमांडो बन गया और उसने स्कूटी बेचने के नाम पर एक मैनेजर से आनलाइन 72 हजार की ठगी कर ली। मैनेजर ने जब एनएसजी कमांडो बने साइबर ठग के एकांउट में रूपये डाल दिए और उसे फोन किया तो मोबाइल बंद आया इसके बाद उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तो थाने और साइबर सेल में ठगी की शिकातय दर्ज कराई है। ठग ने ओएलएक्स के स्थान पर अब ठगी के लिए दूसरी आनलाइन शापिंग वेबसाइट का सहारा लेना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें

कोरोना मरीजों के ठीक हाेने का ग्राफ बढ़ा, 24 घंटे में 286 स्वस्थ हुए 125 नए मामले



शास्त्रीनगर निवासी आकाश वर्मा एक विदेशी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वे फेसबुक मार्केट प्लेस पर खरीदारी करते रहते हैं। उनको एक स्कूटी की जरूरत थी तो उन्होंने स्कूटी खरीदने के लिए इसी प्लेटफार्म पर उसकी तलाश शुरू की। इसी पर विनीत नामक युवक ने खुद को एनएसजी कमांडो बताते हुए आकाश से अपनी स्कूटी बेचने की बात कही। ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों ने वीडियो कॉल भी कर ली। आकाश को विश्वास हो गया कि युवक एनएसजी कमांडो है और मानेसर में तैनात है। इसके बाद आकाश ने बताए गए खाते में 15 से 20 हजार रुपये ट्रांजक्शन करते हुए कुल 72 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके साथ ही दूसरी ओर से आरोपी ठग ने आकाश को कुछ फर्जी रसीद भेज दी। चार दिन बाद भी जब स्कूटी के संबंध में कोई अपडेट नहीं मिला तो आकाश ने उसके नंबर पर फोन किया। नंबर बंद मिला तो शक होने पर आकाश ने पुलिस से संपर्क किया।
यह भी पढ़ें

मेंटेनेंस शुल्क बढ़ोत्तरी के विराेध में सड़कों पर उतरे गौर सिटी के परिवार, जाेरदार प्रदर्शन

आकाश ने रविवार को नौचंदी थाने पहुंचकर आरोपी के फोटो समेत शिकायत दर्ज कराई। साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत दी गई है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं आरोपी के फोटो को दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस को भेज दिया गया है।

Home / Meerut / एनएसजी कमांडो बनकर स्कूटी बेचने के नाम पर ठग लिए 72 हजार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो