scriptधार्मिक ग्रंथ के पेज फाड़ने से सिख समुदाय में उबाल, प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम | Anger in Sikh community due to tearing of pages of religious book | Patrika News
मेरठ

धार्मिक ग्रंथ के पेज फाड़ने से सिख समुदाय में उबाल, प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम

मेरठ के हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव तारापुर का मामला, आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर तीन दिन की मोहलत, सिख समाज के लोगों ने कहा तीन दिन बाद बड़ा आंदोलन

मेरठAug 09, 2021 / 07:23 pm

shivmani tyagi

meerut_news.jpg

sikh community

मेरठ . जिले के हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव तारापुर में स्थित गुरुद्वारा साहिब में असामाजिक तत्वों ने गुरुग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ करते हुए पेज फाड़ दिए जिससे सिख समाज ( Sikh community ) के लोगों में उबाल है। आक्रोषित लोगों ने सैकड़ों की संख्या में गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित होकर प्रशासनिक अधिकारियों से मामले का खुलासा करने के साथ ही आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है
यह भी पढ़ें

Weather Alert : सितम ढाएगा पाला और कोहरा, जानिये क्यों इस साल जल्द दस्तक देगी ठंड

( meerut news ) क्षेत्र के गांव तारापुर स्थित गुरुद्वारा साहिब में असामाजिक तत्वों द्वारा रविवार की रात को गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ की गई। आक्रोषित लोगों ने इस घटना के बाद एक विशाल बैठक आयोजित की। एसडीएम मवाना कमलेश गोयल और सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह भी फारेंसिंक टीम के साथ गुरुद्वारा पहुंचे और सिख समुदाय के लोगों को घटना के खुलासे का भरोसा दिलाया। सिख समाज के लोगों ने अधिकारियों को तीन दिन के भीतर आरोपी की गिरफ्तारी कर उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की। गुरुद्वारे में हुई घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई। अधिकारियों ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन क्षेत्र के लोगों केा दिया।
यह भी पढ़ें

काकोरी ट्रेन एक्शन की 97वीं जयंती, शहीदों को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा क्रांतिकारियों को सालभर करेंगे याद

सिख समाज के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि अगर तीन दिन के भीतर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो वे इस मामले में मेरठ-पौड़ी मार्ग पर आंदोलन करेंगे। इस आंदोलन में देशभर के सभी गुरुद्वारा और सिख संगत पहुंचेगी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जल्द से इस मामले का खुलासा करें। सिख समाज के लोगों ने कहा कि गुरु का अपमान वह सहन नहीं करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं होती तो वे अमरण अनशन भी करेंगे।

Home / Meerut / धार्मिक ग्रंथ के पेज फाड़ने से सिख समुदाय में उबाल, प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो