scriptपति की मौत के बाद बहू ने भाड़े के शूटरों से करा दी ससुर की हत्या, वाट्सऐप से खुला राज | Daughter-in-law got father-in-law murdered for five lakh rupees | Patrika News
मेरठ

पति की मौत के बाद बहू ने भाड़े के शूटरों से करा दी ससुर की हत्या, वाट्सऐप से खुला राज

crime in up
पति की मौत के बाद संपत्ति के लिए बहू ने पांच लाख रुपये में हत्यारे किराए पर लिए और ससुर की हत्या करा दी। अब पुलिस ने हत्यारोपियों समेत सुपारी देकर ससुर की हत्या कराने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मेरठJul 18, 2021 / 04:31 pm

shivmani tyagi

meerut_murder.jpg

पुलिस हिरासत में हत्यारोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) संपत्ति विवाद में बहू ने पांच लाख में 60 साल के बुजुर्ग ससुर की जान का सौदा कर दिया। शूटरों को डेढ़ लाख रुपये नकद दिए और ससुर को गोली लगवा दी। हत्यारोपियों ने मौके से मृतक ससुर का वीडियो बनाकर बहू के मोबाइल पर भेजा। जिसे देख बहू ने राहत की सांस ली। इसी वाट्सएप मैसेज से पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने हत्यारोपी बहू समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

गर्भवती महिलाओं को लगेगी कोविड वैक्सीन, इन Vaccination Centre पर नहीं करना होगा इंतजार

( meerut murder ) बता दें कि 28 जून को थाना मवाना के ग्राम ततीना में अज्ञात बदमाशों ने 60 वर्ष सत्यपाल पुत्र रघुवर दयाल की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस संबंध में सत्यपाल के बेटे दीपेंद्र ने मवाना थाने पहुंचकर पुलिस काे तहरीद देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। घटना में शामिल बदमाशों की तलाश की गई तो पुत्रवधू शालिनी पत्नी स्वर्गीय संजीव पुत्री भोपाल निवासी पाली थाना कोतवाली जनपद बागपत ही इस हरत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली। पता चला कि पति की मौत के बाद से शालिनी का अपने ससुराल पक्ष से संपत्ति काे लेकर विवाद चल रहा था। शालिनी ने ससुर को रास्ते से हटाने की योजना बनायी।
यह भी पढ़ें

शिव की नगरी में सावन की तैयारियां शुरू, यादव बंधु करेंगे जलाभिषेक, हर सोमवार होगा झांकी दर्शन

जुल्फिकार उर्फ लालू पुत्र अली मोहम्मद निवासी नयागांव हमीदाबाद थाना कोतवाली बागपत के साथ मिलकर पांच लाख की सुपारी तय की गई। डेढ़ लाख रुपयरे एडवांस लेकर सुपारी किलर मनोज उर्फ मौजी पुत्र धनीराम बाल्मीकि निवासी नयागांव हमीदाबाद बागपत ने अपने शूटर सनी पुत्र सुंदर वाल्मीकि नयागांव हमीदाबाद बागपत व शूटर गौरव वाल्मीकि पुत्र अज्ञात निवासी सरूरपुर कला थाना कोतवाली जनपद बागपत को घटना के लिये तैयार किया । इन्हाेंने सुबह के समय करीब 6.20 बजे ग्राम ततीना पहुंचकर सतपाल की ( murder ) हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें

कल्याण सिंह की फिर तबीयत बिगड़ी, सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गये सीएम योगी

पुलिस ने इस मामले में शालिनी पत्नी स्वर्गीय संजीव निवासी ग्राम ततीना थाना मवाना मेरठ पुत्री भोपाल निवासी पाली बागपत, जुल्फिकार उर्फ लालू पुत्र अली मोहम्मद निवासी नयागांव हमीदाबाद बागपत, मनोज उर्फ मौजी पुत्र धनीराम वाल्मीकि निवासी नयागांव हमीदाबाद बागपत, भोपाल पुत्र भंवर सिंह निवासी पाली बागपत, ललित उर्फ टीनू पुत्र भोपाल निवासी पाली बागपत, विपिन पुत्र अशोक चौहान निवासी ग्राम ततीना मवाना मेरठ को गिरफ्तार कर लिया। दो अभियुक्त सन्नी पुत्र सुंदर बाल्मीकि नयागांव हामिदाबाद थाना कोतवाली बागपत और गौरव वाल्मीकि पुत्र अज्ञात निवासी सरूरपुर कला थाना कोतवाली जनपद बागपत फरार हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो